Home मध्य प्रदेश राजधानी में जारी है ‎रिम‎झिम फुहारों का दौर

राजधानी में जारी है ‎रिम‎झिम फुहारों का दौर

30
0

भोपाल । राजधानी में बुधवार देर रात से जारी ‎रिम‎झिम फुहारों का दौर गुरुवार दोपहर तक जारी रहा। लंबे समय से जारी फुहारों के कारण शहर की फिजां में ठंडक घुल गई और उमस से पसीने बहा रहे लोगों ने राहत महसूस की। मौसम को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है ‎कि ‎रिम‎झिम फुहारों का दौर आज जारी रहेगा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इन तीन सिस्टम के सक्रिय रहने से मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश की उम्मीद है। गुरूवार-शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, होशंगाबाद, उज्जैन, सागर संभागों के जिलों में झमाझम बारिश के आसार हैं। विशेषकर भोपाल, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में आज कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। राजधानी भोपाल में विगत रात से ही रुक-रुककर बारिश का सिलसिला चालू है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला के अनुसार वर्तमान में कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश पर बना हुआ है। मानसून ट्रफ गुजरात, राजस्थान से दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश पर बने सिस्टम से दक्षिणी छत्तीसगढ़ से होकर बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। मध्यप्रदेश और उससे लगी महाराष्ट्र की सीमा पर पूर्वी-पश्चिमी हवाओं का टकराव (शियरजोन) हो रहा है। इन तीन प्रमुख वेदर सिस्टम के सक्रिय रहने से प्रदेश में अच्छी बारिश होने की उम्मीद बढ़ गई है। उधर 11 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। इस वजह से प्रदेश में एक सप्ताह तक रुक-रुककर बारिश का सिलसिला बना रह सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्‍ठ विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक छिंदवाड़ा में 52.4, होशंगाबाद में 50, रतलाम में 42, बैतूल में 30.6, सिवनी में 24.6, मलाजखंड में 16.3, टीकमगढ़ में 16, भोपाल (शहर) में 15.2, भोपाल (एयरपोर्ट) में 8.6, रायसेन में 8.4, जबलपुर में 6.3, पचमढ़ी में छह, रीवा में 5.4, नरसिंहपुर में पांच, खजुराहो में 4.8, उमरिया में 4.2, गुना में तीन, धार में दो, नौगांव में 1.4, मंडला में एक, दमोह में एक, सतना में 0.6, इंदौर में 0.4, ग्वालियर में 0.4, मिलीमीटर बारिश हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here