Home मध्य प्रदेश राजधानी में डेंगू- चिकनगुनिया का जारी है कहर

राजधानी में डेंगू- चिकनगुनिया का जारी है कहर

19
0

भोपाल । राजधानी में कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर लोग आशं‎कित है, उससे पहले डेंगू- चिकनगुनिया ने अपना रंग ‎दिखाना शुरु कर ‎दिया है। शहर में रोजाना दोनों बीमारी के मरीजों की संख्या बढती जा रही है। इन बीमा‎रियों के बढ़ते मामलों ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की चिंता भी बढ़ा दी है। अभी तक हर कालोनी में इक्का-दुक्का मरीज ही मिल रहे थे, लेकिन अब एक ही कालोनी में चार से पांच मरीज मिल रहे हैं। बुधवार को लालघाटी के पास स्थित विजय नगर में डेंगू के चार नए मरीज मिले हैं। बाग सेवनिया में भी लगातार रोज दो से तीन मरीज मिल रहे हैं। बुधवार को शहर में 11 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही इस सीजन में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 150 से ऊपर पहुंच गया है। पिछले पांच दिन से रोज 10 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। इस सीजन में अधिकतम 18 मरीज एक दिन में मिल चुके हैं। वहीं, बुधवार को चिकनगुनिया के सात नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही इस साल अब तक 47 मरीज हो गए हैं। इस बारे में हमीदिया अस्पताल के शिशु रोग विभाग की एचओडी डा. ज्योत्सना श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल हमीदिया में 145 मरीज भर्ती हैं। इनमें करीब 30 फीसद वायरल बुखार वाले हैं। मालूम हो ‎कि बुधवार को एम्स हास्टल, अरेरा कालोनी, साकेत नगर, बरखेड़ा पठानी, सुभाष नगर में मरीज मिले हैं। मच्‍छरों के जरिए फैलने वाली इन बीमारियों की रोकथाम के लिए मलेरिया विभाग की टीमों द्वारा लार्वा सर्वे तो किया जा रहा है, लेकिन यह नाकाफी है। राजधानी में नगर निगम के 85 वार्डों के लिए सिर्फ 33 टीमें काम कर रही हैं, जबकि हर वार्ड में कम से एक टीम तो होनी ही चाहिए। लार्वा सर्वे के लिए कर्मचारियों की संख्या भी नहीं बढ़ाई जा रही है। उधर, शहर में बच्चों में वायरल बुखार के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here