Home देश कोरोना से राहत बीते 24 घंटों में 37,875 नए मामले

कोरोना से राहत बीते 24 घंटों में 37,875 नए मामले

85
0

नई दिल्ली। बीते 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 37,875 नए मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले कई दिनों से कोरोना के केस 40 हजार के भीतर आ रहे हैं जो कि राहत की बात समझी जा रही है। पिछले हफ्ते जब कोरोना मामलों की संख्या 40 हजार के पार हो गई थी तो सभी की चिंता एक बार बढ़ गई थी। अब देश में एक्टिव मामलों की संखा भी 4 लाख के नीचे आ गई है। अब देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 3,91,256 तक पहुंच गई है। देश में फिलहाल कुल मामलों के केवल 1.18% सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में 39,114 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं। अच्छी बात यह है कि जिसने लोग हर रोज संक्रमित हो रहे हैं उससे ज्यादा लोग हर रोज कोरोना से ठीक हो रहे हैं। भारत में कोरोना का रिकवरी रेट 97.48% बना हुआ है। यहां अब तक कुल 3,22,64,051 कोरोना का हराकर ठीक हो चुके हैं। वहीं पिछले 75 दिनों से देश का साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी 3 प्रतिशत से नीचे ही बना हुआ है। यहां का साप्ताहिक रेट 2.49% है। इसके अलावा दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी 3 प्रतिशत से नीचे है, जो कि 2.49% है। सरकार लगातार लोगों से गुजारिश कर रही है कि वायरस से बचने के लिए कोरोना उपयुक्त व्यवहार करें और कोरोना की टीका लगवाएं। भारत में तेजी से चल रहे कोरोना टीकाकरण के तहत अब तक कुल 70.75 करोड़ कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी हैं। वहीं कोरोना वायरस की पहचान करने के लिए लगातार कोरोना की टेस्टिंग की जा रही है। अब तक 53.49 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here