भोपाल। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा केवायसी अपडेट के नाम पर फरियादी के साथ लगभग 1040320/-.रूपये की धोखाधडी करने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों को पूवर् में दिनांक 24.06.2021 को आसनसोल से गिरफ्तार किया गया था एवं गिरोह के अन्य फरार आरोपी को आसनसोल से गिरफ्तार किया गया है।
सायबर क्राइम भोपाल में आवेदक के द्वारा षिकायत की गई कि अमरदीप श्रीवास्तव नामक व्यक्ति के द्वारा एसबीआई अधिकारी बनकर बैंक खाते का केवायसी अपडेट करने के नाम से फोन किया गयाए जिसमें फरियादी का खाता नंबर एटीएम काडर् नंबर एवं ओटीपी पूछकर फरियादी के खाते से 27 बार में कुल 1040320/-रुपये की धोखाधडी की गईए आवेदन की जाॅच पर कुल 08 बैंक खातो में फरियादी के खाते से पैसा ट्राॅसफर होना पाया गया। बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर बैंक खाता एवं मोबाइल नंबरों के उपयोगकतार्ओं के विरूद्व अपराध क्र.147/2021 धारा 419, 420 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
आरोपीगण सोषल सोषल मीडिया फेसबुकए इंस्टाग्राम आदि प्रोफाइल का अवलोकन कर ठगी करने के लिय व्यक्ति का चयन करते एवं मोबाइल के सीरीयल नंबर ;ैज्क् ब्व्क्म्द्ध में रेण्डमली नंबर जोडकर काॅल करते थेए आरोपीगण बैंक अधिकारी बनकर केवायसी अपडेट करने के नाम पर ओटीपी लेकर खाता धारको के बैंक खातो से धोखाधडी पूवर्क आॅनलाइन पैसा अपने अन्य बैंक खातो में ट्राॅसफर कर लेते है एवं पैसे निकाल लेने के पष्चात पीडित का मोबाइल नंबर ब्लाॅक कर देते है ताकि पीडित इनसे पुनः संपकर् नही कर सके। इस तरह आरोपीगणो द्वारा 3.4 सालो से करोडो रूपये की धोखाधडी की गई है। आरोपीगणों द्वारा धोखाधडी से प्राप्त किये गये रूपयों का प्रयोग आलीषान मकान गाडी एवं अन्य सुख.सुविधाओं में किया जाता है।
आरोपीगणों द्वारा किये गये अन्य अपराधों पर जानकारी प्राप्त की जा रही है। आरोपीगण ज्यादातर एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के खातो का उपयोग करते हैए क्योकि इन बैंको के एटीएम से अन्य बैंको की तुलना में ज्यादा राषि आहरित हो जाती है। आरोपीगणों द्वारा 10.15 हजार रूपये में खाता धारको से बैंक खाता खरीदा जाता है।आरोपीगणों द्वारा अभी तक लगभग 100 बैंक खातो का उपयोग ठगी करने में किया गया है।
सायबर क्राइम जिला भोपाल टीम द्वारा अपराध कायमी के पष्चात तकनीकि एनालिसिस के आधार पर त्वरित कायर्वाही कर पूवर् में 05 आरोपीगणो को झारखण्ड;कमार्टाण्डध्जामताडाद्ध एवं पष्चिम बंगाल से गिरफतार किया गया था एवं फरार आरोपीगणों की तलाष की जा रही थी। फरार आरोपी मोण् परवेज आलम को आसनसोल से गिरफ्तार किया गया एवं प्रकरण में प्रयुक्त 01 एक्सिस बैंक खाते की पासबुकए 01 एटीएम काडर्ए 01 मोबाइल एवं 03 सिम जप्त की गई है। आरोपीें के विरूद्व सायबर थाना भोपाल में अपराध पंजीबद्व है।
सायबर टीम. निरीक्षक अखिल कुमार सिंहए उनि पारस सोनीए उनि अंकित नायकए सउनि पीण् चिन्नारावए प्रण्आरण् प्रतीकए आरण् तेजराम सेनए आरण् यतिन चैरेए आरण् षिवम वमार्ए आरण् सुमित समद।
पकडे गये आरोपीगणों का विवरण एवं आपराधिक रिकाडर्
क्र नाम आरोपी पूवर् आपराधिक रिकाडर् षिक्षा व्यवसाय जाहिरा व्यवसाय
01 मोहम्मद परवेज आलम निवासी आसनसोल पष्चिम बंगाल थाना सायबर क्राइम भोपाल बीण्काॅमग्राहक सेवा केन्द्र संचालन स्वयं के नाम पर फजीर् खाता खुलवाकर अन्य आरोपीगणों को लाभ पर बेचना।