भोपाल। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत मंगलवार को भोपाल के रामेश्वर कॉलोनी, बागमुगलिया के नितिन उपभोक्ता भंडार साकेत मंडल में आयोजित अन्न-उत्सव कार्यक्रम में पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की मध्यप्रदेश प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा, प्रदेश महामंत्री एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की प्रभारी सुश्री कविता पाटीदार एवं जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने पात्र हितग्राहियो को निशुल्क राशन वितरण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने गरीबी हटाने का सिर्फ नारा नहीं दिया, बल्कि पं. दीनदयाल जी के अंत्योदय के विचार को साकार करते हुए सत्ता के माध्यम से गरीबों के जीवन स्तर को बदलने, ऊपर उठाने का काम किया है। केंद्र और राज्य सरकार की सारी योजनाएं गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित हैं। यही कारण है कि आज देश के गरीब और अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कोविड संकट के दौरान गरीबों को लगातार अन्न वितरण का अभियान चलाया। कोविड के संकट में देश और प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों, शासन एवं प्रशासन ने यह तय किया कि कोई भी गरीब भूखा नहीं रहेगा।
इस अवसर पर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, गोविंदपुरा विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, मंडल अध्यक्ष, जीतेंद्र शुक्ला सहित साकेत मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं हितग्राही उपस्थित थे।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पहुंची बूथ अध्यक्ष के निवास
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा वर्मा ने गोविंदपुरा विधानसभा के बूथ क्रमांक 227 के बूथ अध्यक्ष सुशांत शिवनानी के निवास पहुंचकर स्वल्पाहार किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार, जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, क्षेत्रीय विधायक श्रीमती कृष्णा गौर उपस्थित थी।