भोपाल । वरिष्ठ अधिकारियों के के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना खजूरी सडक भोपाल के निदेर्शन मे एक टीम गठित की गई उक्त घटना के अज्ञात आरोपियों को पकडने में महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की।
गत 05 सितंबर 21 को को सूचनाकर्ता दिनेश कुशवाह ने बताया कि मै बरखेडा बोंदर में प्रापटीर् खरीदने बेचने का काम करता हूं मेरा प्रापटीर् का आफिस बरखेडा बांेदर गांव में जाने वाले मेन रोड पर है आज शाम 07:00 बजे के करीबन मै हाथ पैर धोकर आफिस में दीपक जलाने के लिए आफिस के अंदर गया उसी समय रोड पर फटाका चलने जैसी आवाज आई मैं समझा कि किसी गाडी का टायर फटा है तभाी बाहर एक लडका के चिल्लाचोट की आवाज आई तो मैने बाहर आकर देखा तो मेरे आफिस के बाहर गांव तरफ मुकेश सेन की दुकान के सामने रोड के किनारे नफीस भाई गिरे पडे थे जिनकों जाकर देखा तो पीछे बाई तरफ पीठ पर खून निकल रहा था जिनको मैने तथा नीरज ने उठाकर मेरी कार से अमन अस्पताल मुबारकपुर लेकर गये जहा से डाक्टर साहब ने दूसरी अस्पताल ले जाने को बोला उसी समय नफीस भाई का छोटा भाई राजा आ गया जहां से मै तथा राजा नफीस भाई को कार से लेकर सुदीति अस्पताल लालघाटी गये थे जहां से पर डाक्टर ने चैक करने पर मृत होना बताया की रिपोटर् पर मगर् क्रमांक 23/21 धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर जांच में लिया गया ।
दौराने मगर् जांच मृतक नफीस की मृत्यु पीठ में गोली लगने से होना पाया गया जिस पर से थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 468/21 धारा 302 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौराने विवेचना ग्राम बरख्ेाडा बोंदर के लोगो से हिकमातमली से पूछताछ करने पर पता चला कि नफीस की हत्या हषर्राज मीणा व प्रदीप मीणा ने की जो घटना दिनांक से गांव में नही है आरोपियो की तलाश बाबत मामूर मुखबिर किये गये तथा विश्वसनीय मुखबिरो से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त दोनो आरोपी डीएचएल में छिपे हुए है कि सूचना पर हमराह स्टाप के साथ आरोपीगणो को घेराबंदी कर पकडा जिनके पास से एक देशी कटटा व एक जिंदा कारतूस एवं एक मोटर सायकल मिली जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपीगणो को हिरासत में लिया गया तथा थाना लेकर आया गया जहा से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाकर जेल दाखिल किया गया ।
थाना प्रभारी थाना खजूरी सड़क भोपाल श्रीमती संध्या मिश्रा, उनि इंदर सिंह, उनि मितेश मुझाल्दा (क्राइमब्रांच) उनि शिवभानुसिंह(क्राइमब्रांच) उनि बी एल शाक्या परवलिया सडक,उनि महेश सरियामए कउनि राजेश मांझी कउनि ओंकार सिंह, सउनि शिवेन्द्र मिश्रा, सउनि लालजी मिश्रा, सउनि सज्जन सिंह, प्रआर 468 अहमद खानए प्रआर 3825 राजेश शमार्एआर 2927 जितेन्द्र सिंहए आर 3373 वरूण त्रिपाठीए आर 3382 संदीप पटेलए आर 3519 वीरेन्द्र चैकसेए आर 509 विवेक नरवरियाए आर 1764 धरमसिंहए आर 419 राहुल गुरू ;क्राइम ब्रांचद्धए आर 1616 राजेन्द्र ;क्राइम ब्रांचद्ध की सराहनीय भूमिका रही।