बिलासपुर । नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आज यहां कहा कि भाजपा के जगदलपुर में आएगी आयोजित चिंतन शिविर से प्रदेश की कांग्रेस सरकार घबराई हुई है और उसको जमीन खिसकती नजर आ रही है। सरकार अपनी असफलता को छुपाने के लिए लगातार झूठ पर झूठ बोलती जा रही है ।यह कांग्रेस की पुरानी आदत है। झूठ बोलकर भ्रम फैलाने की नीति कांग्रेस की शुरू से रही है। चिंतन बैठक में हमारे नेता के बयान को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने अपनी प्रेस वार्ता में छतीसगढ़ के किसानों को अपमानित करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश प्रभारी क्योंकि दक्षिण भारतीय है इसलिए उनके शब्दों में और बातचीत के तौर-तरीकों में अंतर हो सकता है जिसे कांग्रेसी नेताओं ने बवंडर खड़ा कर अपनी सरकार की गलतियों को छुपाने का प्रयास किया है।सवाल यह है कि छत्तीसगढ़ में अस्थिरता फैलाने का काम क्या भाजपा ने किया है ? पूरे प्रदेश की जनता जान रही है कि मुख्यमंत्री के पिता अपने बयानों से छत्तीसगढ़ की सामाजिक समरसता को लगातार तोडऩे का प्रयास कर रहे हैं। मंत्री रविंद्र चौबे उनके बयानों से वास्ता रख रहे हैं।
श्री कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने पिता की बयानों की कभी निंदा नहीं की उल्टा उनके पिता को पुलिस संरक्षण में बयान देने की खुली छूट मिली हुई है ।सरकार के संरक्षण में वे सामाजिक समरसता को खराब रहे हैं इससे कांग्रेस का दोहरा चरित्र उजागर हो रहा है। एक मंत्री हमारी पार्टी के प्रदेश प्रभारी की तुलना दस्यु सुंदरी से कर रहे हैं। महिलाओं के प्रति कांग्रेसी नेताओं का रवैया कभी अच्छा नहीं रहा है। प्रदेश में जो भूचाल आया है और अस्थिरता का वातावरण है उसके लिए कांग्रेसी नेता जिम्मेदार हैं ना कि भाजपा। प्रदेश में किसानों की कोई सुनने वाला नहीं है ।खाद बिजली पानी की समस्या पर सरकार ने मुंह फेर लिया है कांग्रेसी नेता कौन सी संस्कृति की बात कर रहे हैं ?बहुमत के बाद भी यह सरकार असफल साबित हो गई है और प्रदेश में अस्थिरता का माहौल है। कांग्रेस के जिम्मेदार नेता प्रदेश की समस्या से लडऩे के बजाय अपने आंतरिक कलह में उलझ कर रह गई है। इस सरकार को पिछड़ा वर्ग और प्रदेश के किसानों से माफी मांगनी चाहिए ।श्री कौशिक ने भाजपा के प्रदेश प्रभारी द्वारा कहे गए शब्दों के लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगने के सवाल पर कहां की माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता माफी तो सरकार को मांगनी चाहिए।
उन्होंने डीजल पेट्रोल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर पूछे गए प्रश्न पर कहा कि यह कांग्रेसका पाप है जिसे देश की जनता भुगत रही है। वर्तमान सरकार कांग्रेस के कर्ज को उतारने में लगी हुई है। उन्होंने भाजपा के चिंतन शिविर में कई बड़े नेताओं को नहीं बुलाये जाने के प्रश्न पर कहां की चिंतन शिविर में चुनिंदा लोगों को ही बुलाया गया था लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि जिन्हें नहीं बुलाया गया है उनके साथ अन्याय हुआ है। ऐसे नेताओं को भी समय आने पर मौका और जिम्मेदारी दिया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भाजपा महामंत्री भूपेंद्र सोनी जिला भाजपा अध्यक्ष रामदेव कुमार और विधायक कृष्णमूर्ति बांधी तथा रजनीश सिंह भी मौजूद थे।