कोरबा जिला मानिकपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले न्यू रेलवे कॉलोनी में स्टेशन मास्टर के आवास के सामने खड़ी दो साइकिल को चोरों ने पार कर दिया। चोरों ने इस दौरान गेट को नुकसान पहुंचाने के साथ ताला भी तोड़ दिया। पीड़ित ने इस बारे में मानिकपुर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है।
इस वर्ष दूसरी बार कोरबा के स्टेशन मास्टर आनंद गुप्ता के लिए उन्होंने परेशानी खड़ी कर दी न्यू रेलवे कॉलोनी में उनका आवास है जहां पर गुप्ता परिवार के साथ रहते हैं उनके आवास परिसर के सामने बच्चों की जो साइकिल को चोरों ने पार कर दिया यह दोनों साइकिल जंजीर से बंधी हुई थी परिवार के लोगों को सुबह इस बारे में जानकारी हुई जब बच्चों अपने ग्राउंड जाने के लिए अपनी साइकिल की तरफ नजर दौड़ाई। चोरी के मामले की सूचना मानिकपुर पुलिस को दी गई है जिस पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच मुआयना किया। इससे पहले भी लॉकडाउन के दौरान चोरों ने पिछले दरवाजे से प्रवेश करने के साथ चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था लेकिन परिजनों की नींद खुल जाने के कारण उनकी योजना नाकाम हो गई। न्यू रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में स्थित फिल्टर हाउस में भी चोरों ने उत्पात मचाने का काम किया यहां से कई कीमती सामान चोरों के द्वारा पार कर दिए गए पाइपलाइन को भी चोरों ने नुकसान पहुंचाया। पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी दर्ज हुई है इस नाते लोग चाहते हैं कि रात्रि में पुलिस को अपनी पेट्रोलिंग पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।