Home मनोरंजन मलयालम फिल्ममेकर महेश नारायणन ‘फैंटम हॉस्पिटल’ से करेंगे बॉलीवुड डेब्यू

मलयालम फिल्ममेकर महेश नारायणन ‘फैंटम हॉस्पिटल’ से करेंगे बॉलीवुड डेब्यू

27
0

साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के कई डायरेक्टर और एक्टर बॉलीवुड में अपना परचम लहरा चुके हैं। अब इस कड़ी में साउथ का एक और बड़ा नाम जुड़ने वाला है। खबरों के मुताबिक, मलयालम फिल्ममेकर महेश नारायणन फिल्म ‘फैंटम हॉस्पिटल’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। वह इस थ्रिलर फिल्म का निर्देशन करेंगे। इस फिल्म के प्रोड्यूसर ने मंगलवार को इस संबंध में ऐलान किया है। इस थ्रिलर फिल्म का निर्माण प्रीति शाहनी द्वारा किया जाएगा। ‘फैंटम अस्पताल’ भारतीय स्वास्थ्य प्रणाली की अभूतपूर्व जांच पर आधारित फिल्म है। यह फिल्म शाहनी के नए लॉन्च किए गए प्रोडक्शन बैनर ‘टस्क टेल फिल्म्स’ का पहला प्रोजेक्ट है। इस फिल्म के लिए उन्होंने पुरस्कार विजेता इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट और लेखक जोसी जोसेफ के साथ हाल मिलाया है। फिल्म की पटकथा महेश और काश मोहिमेन ने लिखी है। 39 साल के फिल्ममेकर महेश नारायणन ने कहा कि वह अपनी पहली हिन्दी फिल्म बनाने को लेकर रोमांचित हैं। अभी फिल्म की कास्ट से संबंधित जानकारी सामने नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here