कोरबा पसान क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को प्रदेश सरकार ने हरी झंडी देते हुए उसे पूरा भी कर दिया है। अब तक उप तहसील के रूप में पहचान रखने वाले पसान को पूर्ण तहसील के दर्जा दे दिया गया है। इस नए दर्जे से इलाके के लोगो मे हर्ष व्याप्त है। करीब डेढ़ दशकों से इस नई पहचान की पुरजोर मांग की जा रही थी। जिला व तहसील मुख्यालय की दूरी अधिक होने की वजह से आमजनो को खासी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता था। अब इसका लाभ ना सिर्फ पसान वासियों को बल्कि तहसील क्षेत्र के सैकड़ों ग्राम पंचायत के लोगो को भी मिलेगा। इससे पहले क्षेत्र के लोगो को दुर्गम क्षेत्र पार करते हुए 75 किलोमीटर की दूरी तय कर पोंड़ी-उपरोड़ा आना पड़ता था। इससे गरीब जनो का पैसा और वक्त दोनों खर्च होता था। पसान क्षेत्र के नेताओ, पत्रकार व आम लोगो ने इस सौगात के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंग अग्रवाल व क्षेत्रीय विधायक मोहितराम केरकेट्टा का आभार व्यक्त किया है।