भोपाल। जिला बड़वानी के थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत हरिबड़ गाँव में प्रसव उपरांत महिला और बच्ची का स्वास्थ्य खराब हो गया था । महिला को अस्पताल ले जाने हेतु कोई साधन नहीं मिल रहा था । परिजनों द्वारा डायल-100 सेवा को कॉल कर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना दी तथा पुलिस सहायता माँगी । घटना दिनाँक 31-08-2021 के रात्रि 01:40 बजे की है । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 वाहन क्र.06 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक अमित डोडवा,आरक्षक मोहन डावर एवं पायलेट चरण राठौर द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि महिला को घर पर ही प्रसव हो गया था प्रसव उपरांत महिला और बच्ची का स्वास्थ खराब होने पर अस्पताल पहुँचने का कोई साधन नहीं मिलने पर डायल-100 स्टाफ द्वारा मानवीयता का परिचय देते हुए महिला और बच्ची दोनों को परिजन के साथ एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर शासकीय अस्पताल राजपुर में भर्ती कराया। जहाँ महिला और नवजात बच्ची का उपचार किया जा रहा है।