Home मध्य प्रदेश ग्वालियर में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला का सहारा बनीं डायल – 100

ग्वालियर में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला का सहारा बनीं डायल – 100

70
0

भोपाल । जिला ग्वालियर के थाना थाटीपुर क्षेत्र से स्थानीय व्यक्ति ने डायल 100 को कॉल कर सूचना दी सुरेश नगर के पास एक बुजुर्ग महिला बैठी है जो अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रही है । सूचना दिनाँक 30-08-2021 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में प्राप्त हुई । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा ग्वालियर जिले के डायल-100 वाहन क्र.39 को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे ड्यूटी पर उपस्थित प्रधान आरक्षक अनुरुद्ध कुशवाहा , आरक्षक रणवीर तोमर और पायलेट शिवा पारदी ने सुरेश नगर पहुँच कर बताया कि एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला सरकारी मल्टी थाटीपुर की रहने वाली है जो अपने घर का रास्ता भटक गई थी । डायल-100 जवानों द्वारा आस पास परिजनों को तलाश किया गया व जानकारी मिलने पर बुजुर्ग महिला के परिजनों से संपर्क किया गया और बुजुर्ग महिला को उनके परिजन के सुपुर्द किया गया । इस प्रकार डायल 100 जवानों की तत्परता से अकेली भटक रही बुजुर्ग महिला को उनके अपनों से मिलाया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here