Home मध्य प्रदेश राज्यस्तरीय एकीकृत पुलिस आपातकालीन सेवा डायल-100 द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य

राज्यस्तरीय एकीकृत पुलिस आपातकालीन सेवा डायल-100 द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य

9
0

भोपाल। डायल-100 सेवा श्योपुर की मानवीय पहल
श्योपुर के थाना बड़ौदा क्षेत्र में परित्यक्त अवस्था में मिले नवजात बच्चे को थाना प्रभारी द्वारा उपचारा हेतु अपने थाना वाहन से अस्पताल पहुँचाया
जिला श्योपुर के थाना बडौदा क्षेत्र के अंतर्गत बालाजी मंदिर के पास झाड़ियों में एक नवजात बच्चा मिला था । स्थानीय लोगों द्वारा नवजात को देखे जाने पर डायल-100 सेवा को कॉल कर घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को दी तथा पुलिस सहायता माँगी । घटना दिनाँक 30-08-2021 की है । राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा सूचना प्राप्ति पर तत्काल श्योपुर जिले की डायल-100 वाहन क्र.01 को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया तथा थाना प्रभारी बड़ौदा को सूचना दी गयी । थाना प्रभारी बड़ौदा रावेन्द्र सिंह चौहान एवं डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक अवधेश कुमार और पायलेट महेंद्र सिंह द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर नवजात शिशु को संरक्षण मे लिया गया। नवजात शिशु को थाना प्रभारी के द्वारा थाना वाहन से ले जाकर शासकीय अस्पताल बडौदा में भर्ती कराया। जहाँ नवजात बच्चे का उपचार किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार नवजात बच्चे को कोई अज्ञात व्यक्ति थाना बडौदा क्षेत्र के अंतर्गत बालाजी मंदिर के पास झाड़ियों में छोडकर चला गया था । अग्रिम कार्यवाही थाना बड़ौदा पुलिस द्वारा की जा रही है।

सागर के थाना देवरी क्षेत्र में आसमानी बिजली गिरने से घायल हुई 55 वर्षीय महिला को डायल-100 सेवा ने उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया
जिला सागर के थाना देवरी क्षेत्र के अंतर्गत आसमानी बिजली गिरने से 55 वर्षीय एक महिला घायल हो गई थी । महिला के परिजनों द्वारा डायल-100 सेवा को कॉल कर घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दी तथा पुलिस सहायता माँगी । घटना दिनाँक 29-08-2021 के रात्रि 22:30 बजे की है । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 वाहन क्र.13 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात सउनि कुन्दन सिंह एवं पायलेट राजकुमार दुबे द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि आसमानी बिजली गिरने से घायल हुई 55 वर्षीय महिला को डायल-100 स्टाफ द्वारा परिजन के साथ एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर शासकीय अस्पताल देवरी में भर्ती कराया। जहाँ घायल महिला का उपचार किया जा रहा है।

सतना के थाना कोटर क्षेत्र में इलैक्ट्रिक शॉक लगने से घायल हुए 55 वर्षीय व्यक्ति को डायल-100 सेवा ने उपचार हेतु जिला चिकित्सालय सतना पहुँचाया
जिला सतना के थाना कोटर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिहारा में इलैक्ट्रिक शॉक लग जाने एक 55 वर्षीय व्यक्ति घायल हो गया था । उसके परिजनों द्वारा डायल-100 सेवा को कॉल कर घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दी तथा पुलिस सहायता माँगी । घटना दिनाँक 29-08-2021 की है । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल दावरा सूचना प्राप्ति पर तत्काल सतना जिले की डायल-100 वाहन क्र.18 को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक विजय शंकर और पायलेट विजेंद्र सिंह द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि पानी की मोटर का वायर लगाते समय इलैक्ट्रिक शॉक लगने से घायल हुए 55 वर्षीय व्यक्ति को डायल-100 स्टाफ ने तत्काल एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर जिला चिकित्सालय सतना मे भर्ती कराया। जहाँ घायल व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है। घटना की जाँच स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

हरदा के थाना टिमरनी क्षेत्र में ट्रक और टेंकर के एक्सिडेंट में घायल हुये व्यक्तियों को डायल-100 सेवा ने उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया
जिला हरदा के थाना टिमरनी क्षेत्र के अंतर्गत हरदा-बैतूल रोड पर ट्रक और टेंकर का एक्सिडेंट हो जाने से तीन व्यक्ति घायल हो गए थे । एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा घटना की सूचना डायल-100 सेवा को कॉल कर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दी तथा पुलिस सहायता माँगी । घटना दिनाँक 30-08-2021 के रात्रि 01:45 बजे की है । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 वाहन क्र.03 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक पिंटू ऊईके एवं पायलेट वीरेंद्र द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि बैतूल रोड पर ट्रक और टेंकर का एक्सिडेंट हो जाने से घायल हुये 03 व्यक्तियों को डायल-100 स्टाफ द्वारा एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिमरनी में भर्ती कराया। जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। घटना की जाँच स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here