भोपाल। नगर निगम द्वारा नागरिकों को सम्पत्तिकर में दी जा रही विशेष छूट एवं मध्य प्रदेश शासन द्वारा बकाया करों की राशि जमा करने पर अधिभार में दी जा रही विशेष छूट का अधिक से अधिक लाभ करदाताओं को देने के लिए जहां अवकाश के दिन सोमवार को भी निगम के सभी जोन/वार्ड कार्यालय एवं नागरिक सुविधा केन्द्र खुले रहे वहीं करदाताओं में भी अपने करों के भुगतान में उत्साह देखा गया। निगम द्वारा करों की अदायगी में दी जा रही सुविधा का लाभ उठाते हुए 06 हजार 621 करदाताओं ने 04 करोड़ 44 लाख 20 हजार रुपये से अधिक की राशि निगम कोष में जमा कराई। निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चौधरी ने भी निगम के समस्त राजस्व अमले को 31 अगस्त 2021 तक वर्तमान वर्ष 2021-2022 के सम्पत्तिकर में 06 प्रतिशत की छूट एवं शासन द्वारा बकाया सम्पत्तिकर, जल उपभोक्ता प्रभार, किराया आदि की राशियां 31 अगस्त 2021 तक जमा करने पर दी जा रही विशेष छूट का लाभ अधिक से अधिक नागरिकों को सुगमता से पहुंचाने एवं कर जमा करने आने वाले करदाताओं से सुविधापूर्ण ढंग से करों की अदायगी कराने के निर्देश दिए है।
निगम आयुक्त के.वी.एस. चौधरी के निर्देश पर सोमवार को अवकाश के दिन करदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत निगम के सभी जोन/वार्ड कार्यालय एवं नागरिक सुविधा केन्द्रों पर नागरिकों को करों के भुगतान की सुविधा दी गई जिसमें म.प्र. शासन द्वारा कोविड-19 की महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों में संपत्तिकर, जल उपभोक्ता प्रभार, किराया आदि के अधिभार में दी जा रही छूट तथा नगर निगम भोपाल द्वारा चालू वित्तीय वर्ष का संपत्तिकर 31 अगस्त 2021 से पूर्व जमा करने पर दी जा रही 6 प्रतिशत की विशेष छूट का लाभ बड़ी संख्या में करदाताओं ने उठाते हुए संपत्तिकर के 05 हजार 217 करदाताओं तथा जल उपभोक्ता प्रभार के 1404 सहित कुल 06 हजार 621 करदाताओं ने 04 करोड़ 44 लाख 20 हजार रूपये से अधिक की राशि जमा कराई।