Home समाचार मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का मिलेगा लाभ, वाहन पहुंचा धरमजयगढ़

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का मिलेगा लाभ, वाहन पहुंचा धरमजयगढ़

28
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। वर्तमान सरकारों द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्वास्थ्य को लेकर एक नई योजना मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना की शुरुआत की गई है। जिसके तहत बाजार जा जाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएगी। जिसके लिए वाहन को चिकित्सा सुविधा से सुसज्जित किया गया है। इस योजना के तहत आज धरमजयगढ़ में वाहन पहुंच गई है। जो अब धरमजयगढ़ क्षेत्र के हाट बाजारों में चिकित्सा सुविधा देगी। इसमें डॉक्टर लैब टेक्नीशियन सहित कर्मचारियों की टीम उपलब्ध होंगे। तत्काल परामर्श जांच एवं उपचार किया जा सकेगा। इस चिकित्सा वाहन में गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग एवं प्राथमिक उपचार, प्रसव पूर्व एवं उपरांत जांच, जटिल रोगों की जांच कर रिफ र करना आदि सुविधाएं उपलब्ध होगी। वहीं राष्ट्रीय कार्यक्रम टीकाकरण, मलेरिया, रक्तचाप, अंधत्व निवारण, क्षय रोग, कुष्ठ रोग सम्बंधित जानकारी एवं दवा वितरण किया जाएगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here