धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
नगर पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मियों को विगत 3 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण सफाई कर्मियों द्वारा आज से काम बंद कर दिया है। नगर की साफ-सफाई करने का जिम्मा इन सफाई कर्मियों का होता है। लेकिन नगर पंचायत द्वारा इन छोटे कर्मचारियों को पिछले 3 माह से वेतन नहीं देने से इनको परिवार का पालन पोषण करने भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण सफाई कर्मियों ने नाराज होकर नगर की सफाई व्यवस्था को चौपट करने के उद्देश्य से 19 अगस्त से काम बंद कर दिया है।
सफाई कर्मियों ने बताये कि पिछले 3 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वेतन के लिए सीएमओ के पास जाने से सीएमओ हम लोगों को भगा देते हैं। यह सोचने वाली बात है कि इन छोटे कर्मचारियों के पास इसके आलावा और कोई आय भी नहीं है कि अपना परिवार का पालन पोषण कर सके। लोग दूसरे लोगों की गंदगी इस लिए साफ करते हैं ताकि अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। लेकिन नगर पंचायत अधिकारी इन सफाई कर्मियों को 3 माह से वेतन नहीं दे रहे हैं वेतन मांगने से उल्टा इनकों ऑफिस से भगा दिया जाता है। जब इस संबंध में सीएमओ राठिया से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि सिर्फ सफाई कर्मियों को ही नहीं सभी कर्मचारियों का वेतन नहीं मिला है अभी चेक तैयार हो गये हैं हस्ताक्षर होना बचा है, चेेक में हस्ताक्षर होते ही सभी कर्मचारियों को वेतन भुगतान हो जायेगा।