Home समाचार धरमजयगढ़ में आज फिर एक व्यक्ति को हाथी ने मौत के...

धरमजयगढ़ में आज फिर एक व्यक्ति को हाथी ने मौत के घाट उतारा, मामला ओंगना गांव का

32
0

धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।

रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ के ओंगना गांव में बीती रात एक जंगली हाथी ने घर घुसकर एक युवक को मौत के घाट उतारने की घटना सामने आई है। वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल वयाप्त है। लगातार हो रही हाथी और इंसानों की मौत से क्षेत्र सहम उठा है।  घटना में वन विभाग की भी बड़ी लापरवाही उजागर हो रही है। घटना के बारे में जुटाई जानकारी के अनुसार 10 अगस्त की रात तकरीबन 2 बजे एक जंगली हाथी ओंगना गांव में पहुंचा और बेहद संकरी गली से गुजरते हुए मोहित राम यादव के घर के आंगन में पहुंचा और इसी दरमियान मोहित राम भी पेशाब करने बाहर निकला और जंगली हाथी का मोहित से सामना हो गया।  मोहित के रिश्तेदारों ने बताया कि जंगली हाथी सर्वप्रथम मोहित को अपने सूंड़ से उठाकर सामने वाले घर के दरवाजे में फेंका और पटक पटक कर उसकी जान ले ली। हालांकि हाथी द्वारा इस घटना को अंजाम देने के बाद कुछ समय तक मृतक की सांसे चल रही थी लेकिन कुछ देर बाद मौत हो गई। बताना चाहेंगे कि जिस रास्ते जंगली हाथी मृतक के घर तक पहुंचा वह बेहद संकरी गली है। घटना को अंजाम देने के बाद उक्त जंगली हाथी का उत्पात रातभर लगातार जारी रहा। मोहित राम को मौत के घाट पहुंचाने के बाद हाथी गांव के ही सोसायटी में जाकर तोड़फोड़ किया। उसके बाद जंगल की ओर चला गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को देनी चाही लेकिन काफी समय तक बीट गार्ड ने फोन रिसीव करना उचित नही समझा। और काफी प्रयास के बाद बीट गार्ड ने फोन रिसीव किया तब जाकर इस घटना की जानकारी सबंधित विभाग को हो सकी। बताते चलें कि ओंगना सहित आसपास के गांव में 10 अगस्त की रात जंगली हाथियों का समूह विचरण करता रहा और जंगली हाथियों के लोकेशन की जानकारी के बाद बीट गार्ड हाथियों को भगाकर धरमजयगढ़ में जाकर गहरी नींद में  सो गया। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त बीट गार्ड अपने मुख्यालय में ना रहकर नगर की चकाचौंध में रहना जयदा पसंद करता है। और यही कारण है कि जंगली हाथी और इंसानों दोनों की मौतों में लगातार इजाफा हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here