जोहार छत्तीसगढ़-खरसिया।
जिले के संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गुप्ता ने खरसिया अनुविभागीय अधिकारी रा. का पदभार ग्रहण कर लिया है। विदित हो कि जिला कलेक्टर ने 19 जुलाई को ही खरसिया के विवादीत एसडीएम गिरीश रामटेके का तबादला आदेश जारी कर दिया था। गौरतलब है कि नवपदस्थ एसडीएम अभिषेके गुप्ता ने तहसील कार्यालय पहुंचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने पदभार ग्रहण करते ही अनुविभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। इस दौरान तहसील कार्यालयीन कर्मचारियों ने नवपदस्थ अधिकारी का स्वागत किया। नवपदस्थ एसडीएम अभिषेक गुप्ता ने बताया कि राजस्व संबंधित पुराने प्रकरणों का निपटारा सहित अनुविभाग के पेंडिंग मामलों को निपटाना उनकी प्राथमिकता होगी वहीं जिला कलेक्टर के मंशानुरूप क्षेत्र के विकास के लिये सदैव तत्पर रहूंगा। वहीं उन्होंने बताया कि क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन, अवैध रूप से गिराये जा रहे फ्लाई ऐश सहित अन्य अवैध मामलों पर तत्परता से कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान बीएमओ डॉ अभिषेक पटेल, नगर पालिका खरसिया के मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे सहित अनुविभाग स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।