धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने सरकार प्रतिबद्ध है। वहीं पूरे छत्तीसगढ़ में टीकाकरण को अभियान के रूप में किया जा रहा है। कलेक्टर रायगढ़ भीम सिंह ने जिले को शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अलावा दूसरे विभाग के कर्मचारियों का भी सहयोग लिया जा रहा है। धरमजयगढ़ अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र बोरो के कार्यकर्ता आशा बड़ा जान जोखिम में डालकर अपना फर्ज निभा रहे हैं। बरसात होने के कारण ग्रामीण सुबह से ही खेत में काम करने निकल जाते हैं।
स्वास्थ्य कार्यकर्ता खेत में ही जाकर टीका लगा रहे हैं। वहीं क्षेत्र के नदी नाले पानी से लबालब भरे हुए हैं। लेकिन अपनी जिम्मेदारी और लक्ष्य को पूरा करने के लिए जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं। 30 जुलाई को बोरो के स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा बड़ा पोरिया और राईतरई के बीच नाले में लबालब पानी होने के बाद भी जान जोखिम में डालकर टीकाकरण करने राईतराई पहुंची। रायगढ़ जिले में कोरोना टीकाकरण महाअभियान चल रहा है जिसको ऐसे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मेहनत से पूरा किया जा सकता है।