Home समाचार बीच रास्ता रोककर पत्रकार से मारपीट और लूट मामला दर्ज, रतनपुर पुलिस...

बीच रास्ता रोककर पत्रकार से मारपीट और लूट मामला दर्ज, रतनपुर पुलिस आरोपी की कर रही तलाश

19
0


जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
थाना अंतर्गत पत्रकार यूनुस मेमन से केरापार मुख्य चौक में रोककर कुछ युवकों ने मारपीट कर दी। पत्रकार यूनुस मेमन ने थाने में थ्प्त् दर्ज करवा दी है जिसमे मुख्य आरोपी विकास रावत;विक्कूद्ध और अन्य साथियों के नाम पर नामजद रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। पत्रकार का कहना है कि मैं कोटा किसी काम से गया था। वापस अपने घर आ रहा था तभी केरापार चौक पर विकास रावत ने आवाज लगाई पत्रकार को लगा शायद कोई काम होगा विकास ने यह कहते हुये की बहुत बड़े पत्रकार बनते हो नेता बनते हो कहते हुए पत्रकार पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया उसके कुछ साथी भी इस हमले में उसके साथ थे जबकि कुछ अपने मोबाइल पर घटना की वीडियो बना रहे थे। पत्रकार के अनुसार उसे बेल्ट, लोहे की रॉड लात घुसो आदि से ताबड़तोड़ पिटाई की जिसमे उसके दो नग मोबाइल और 2000 पैसे को भी लूट कर रख लिया बड़ी मुश्किल से पत्रकार अपनी जान बचा कर वहां से भागा और सीधे रतनपुर थाने पहुंच गया देखते ही देखते सभी पत्रकार संघ के पदाधिकारि व कांग्रेस नेताओ का हुजूम थाने जमा हो गया।इस पर थाना प्रभारी हरविंदर सिंह ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकडऩे हेतु एक दस्ता रवाना किया तथा पत्रकार को मुलाहिजा हेतु भेजा गया। देर तक थाने में गहमा गहमी रही लेकिन आरोपियो को पकडऩे गए दस्ते को आरोपी नही मिले थाना प्रभारी ने फ रार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। पत्रकार की रिपोर्ट पर फ रार विकास रावत और अन्य के खिलाफ धारा 394/34 अंतर्गत लूटपाट और मारपीट का मामला दर्ज किया है। ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकडऩे हेतु एक दस्ता रवाना किया तथा पत्रकार को मुलाहिजा हेतु भेजा गया। देर तक थाने में गहमा गहमी रही लेकिन आरोपीयो को पकडऩे गए दस्ते को आरोपी नही मिले थाना प्रभारी ने फ रार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।पत्रकार की रिपोर्ट पर फ रार विकास रावत और अन्य के खिलाफ धारा394/34 अंतर्गत लूटपाट और मारपीट का मामला दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here