Home देश छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सली हमला, दो की मौत, कई बंधक...

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सली हमला, दो की मौत, कई बंधक बनाये गए

48
0

नई दिल्ली । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में हथियारों से लैस नक्सलियों ने एक खदान पर हमला कर दिया। इस हमले में दो श्रमिकों की मौत हो गई. नक्सलियों ने सुपरवाइजर समेत कई मजदूरों को बंधक बना लिया है। नक्सलियों ने वहां सड़क निर्माण कार्य में लगे कम से कम चार वाहनों को आग लगा दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना छोटे डोंगर थाना क्षेत्र के आमदई खदान क्षेत्र की है। जायसवाल नेको इंडस्ट्रीज लिमिटेड  को आवंटित इस खदान में उत्पादन शुरू होना बाकी है और साइट पर प्री-माइनिंग ग्राउंड का काम चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और उनके और विद्रोहियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

ज्ञात रहे कि पिछले दिनों बस्तर जिले के एलंगनार के जंगल में डिस्टि्रक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन लाख का इनामी प्लाटून नंबर 26 का डिप्टी कमांडर जोगा मारा गया था। उससे एक 303 राइफल, एक पिस्टल व एक वायरलेस सेट बरामद किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here