Home मध्य प्रदेश फिल्म सत्यनारायण की कथा का विरोध

फिल्म सत्यनारायण की कथा का विरोध

41
0

भोपाल । फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला की आने वाली फिल्म सत्यनारायण की कथा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच ने साजिद के खिलाफ हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने और आहत करने की धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की। उन्होंने शनिवार दोपहर इस संबंध में टीटी नगर थाने में एक शिकायती आवेदन भी दिया। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि वे साजिद पर एफआईआर होने तक अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। उन्हें भोपाल में घुसने नहीं देंगे।

तिवारी ने बताया कि बॉलीवुड में लगातार हिंदुओं की भावनाओं के खिलाफ फिल्म बन रही हैं। पिछले कुछ वर्षों से विधर्मी लोग हमारे देवी-देवताओं को फिल्मों के माध्यम से अपमानित करने का प्रयास कर रहे हैं। ओ माय गॉड, पीके, लवरात्रि, तांडव और अब सत्यनारायण की कथा के नाम पर यह किया जा रहा है। इस प्रकार की फिल्मों का निर्माण करके हमारी हिंदू जन भावनाओं को ठेस पहुंचाने का जो प्रयास किया जा रहा है, उसे संस्कृति बचाओ मंच कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। हम चेतावनी दी है कि साजिद नाडियावाला अगर भोपाल या मध्य प्रदेश में आएंगे तो उनका मुंह काला करके उसे गधे के ऊपर घुमाया जाएगा। हम यह चेतावनी देते हैं, इनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। रविवार को सांसद प्रज्ञा साध्वी के माध्यम से सूचना प्रसारण मंत्री को भी एक शिकायत कर फिल्म के निर्माण पर रोक लगाने की कोशिश करेंगे। इसके बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से शिकायत करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here