Home खेल विराट कोहली के निवेश वाली फिनटेक स्टार्टअप की वैल्यू 3.5 अरब डॉलर...

विराट कोहली के निवेश वाली फिनटेक स्टार्टअप की वैल्यू 3.5 अरब डॉलर पहुंची

43
0

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट के सितारे विराट कोहली की अब बिजनेस निवेश में भी बल्ले बल्ले हो गई है। उनके निवेश वाली फिनटेक स्टार्टअप डिजिट का फ्रेश फंडिंग राउंड के बाद वैल्यूएशन 3.5 अरब डॉलर पहुंच गया है। इससे कंपनी को मोबाइल टेक्नोलॉजी के जरिए इंश्योरेंस कस्टमर जुटाने के लिए पूंजी मिल गई है। कंपनी ने बताया कि वह इसकुइया केपिटल इंडिया, मौजूदा इनवेस्टर फेयरिंग केपिटल प्रा. और दूसरे निवेशकों से 20 करोड़ डॉलर जुटा रही है। देश का इंश्योरेंस मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और इसमें डिजिट का मुकाबला ऐमजॉन के निवेश वाली कंपनी एको से है।

डिजिट हेल्थ, ट्रैवल और ऑटो इंश्योरेंस मुहैया कराती है। उसका कहना है कि ताजा फंडिंग राउंड के लिए उसे अभी नियामकीय मंजूरियां लेनी हैं। इसे औपचारिक रूप से गो डिजिट जरनल इंश्योरेंस कंपनी के नाम से जाना जाता है और यह जनवरी में 1.9 अरब डॉलर की वैल्यू के साथ यूनिकॉर्न बनी थी। अब इसकी वैल्यू करीब दोगुनी हो चुकी है। इस दौरान कंपनी ने कुल 44.2 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई है।

केपीएमजी की पूर्व एग्जीक्यूटिव कमलेश गोयल ने 2017 में डिजिट की स्थापना की थी। इसके पहले निवेशक कनाडा के भारतीय मूल के अरबपति प्रेम वत्स थे। इसमें शुरुआत में निवेश करने वालों में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और टीवीएस कैपिटल फंड्स शामिल थे। डिजिट के आज 2 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं और इसने लगभग 5 लाख क्लेम्स का निपटान किया है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की सेल्स में 44 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here