Home देश काशी विश्वनाथ धाम में ढाई हजार वर्गमीटर बढ़ेगा निर्माण एरिया, बनाए जाएंगे...

काशी विश्वनाथ धाम में ढाई हजार वर्गमीटर बढ़ेगा निर्माण एरिया, बनाए जाएंगे 27 नए भवन

36
0

वाराणासी। वाराणसी के सुंदरीकरण व विस्तारीकरण परियोजना में 27 भवन बनाए जा रहे हैं। अभी कार्य लगभग 55 फीसद ही हुआ है, लेकिन इनकी देखरेख व संचालन का खाका खींचा जाने लगा है। काशी विश्वनाथ धाम के कॉरिडोर का निर्माण एरिया ढाई हजार वर्ग मीटर बढ़ने जा रहा है। कॉरिडोर क्षेत्र के आस-पास के कुछ नए भवनों को शामिल करने से विस्तार हो रहा है। उल्लेखनीय है कि अब तक कुल क्षेत्रफल 50 हजार वर्ग मीटर था। इसमें निर्माण क्षेत्र 21,500 वर्गमीटर था। इस विस्तार के कारण बजट में एक बार फिर सात करोड़ रुपये बढ़ जाएंगे। अभी सप्ताह भर पहले ही निर्माण बजट को 345 करोड़ से विस्तारित कर 419 करोड़ का संशोधित प्रस्ताव भेजा गया था।

  शासन स्तर पर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी की अध्यक्षता में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम से संबंधित बैठक में निर्णय लिए गए। इसमें सुरक्षा, फर्नीचर व निर्माण संबंधी प्रस्तावों का विभिन्न स्तरों पर आकलन किया गया। इसमें पाया गया कि फाइनेंशियल बजट भी पांच-छह फीसद की वृद्धि करनी होगी। बैठक में मंडलायुक्त व मंदिर कार्यपालक समिति के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सीईओ सुनील कुमार वर्मा, कार्यदायी एजेंसी लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय गोरे आदि थे।

काशी विश्वनाथ मंदिर सुंदरीकरण व विस्तारीकरण परियोजना में 27 भवन बनाए जा रहे हैं। इसके लिए बैठक में मंथन किया गया। इस दौरान निजी हाथों में कमान सौंपने पर भी विचार किया गया। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय नहीं हो सका है। ऐसे में अगले सप्ताह फिर बैठक बुलाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here