Home छत्तीसगढ़ दहेज प्रताडऩा के आरोपी को अभयदान देता रहा महिला थाना

दहेज प्रताडऩा के आरोपी को अभयदान देता रहा महिला थाना

36
0

बिलासपुर ।   महिलाओं की मदद और उनकी सुरक्षा के लिए गठित महिला थाना भी जब पीडि़त महिलाओं का साथ न देकर प्रताडऩा के आरोपियों को अभय दान दें तो ऐसे में दुखियारी महिलाएं आखिर जाएं तो जाएं कहां..? महिला थाना बिलासपुर के ऐसे ही बेदर्द रवैये से दुखी एक महिला अपनी गुहार लेकर शहर विधायक शैलेश पांडे के पास जा पहुंची। पीडि़ता ने शहर विधायक शैलेष पांडे को बताया कि उसके द्वारा दहेज प्रताडऩा के मामले में महिला थाने में रिपोर्ट किये एक माह हो चुका है। उसके बावजूद थाने के द्वारा उसके पति और दहेज प्रताडऩा के आरोपी आरोपी आनंद मसीह की गिरफ्तारी नही की जा रही है।

पीडिता श्वेता कैथवास ने बताया कि आरोपी आनंद मसीह, ईसा मसीह के धार्मिक गायक है। यूट्यूब पर उसका गाना सुनते सुनते नजदीकियां बढीं और दोनों ने लव मैरिज कर ली। शादी के बाद बेरोजगार आनंद ने तीसरे दिन से पीडिता को नौकरी करने पर मजबूर कर दिया। उसके द्वारा प्रताडि़त कर दहेज की मांग करने पर, पीडिता के परिजन हर महीने तीस हजार रुपए उसे देते रहे। इसके बावजूद उसके पति और उसके परिवार वालो की प्रताडऩा कम नही हुई। इससे परेशान होकर पीडिओ ने बिलासपुर आकर महिला थाना में दहेज प्रताडऩा की रिपोर्ट लिखाई। लेकिन महिला थाने की पुलिस पता नहीं क्यों..आरोपी को गिरफ्तार नही कर रही है। एक महीने बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाई नही की है। इस पर मजबूर होकर पीडिता श्वेता ने मामले की शिकायत विधायक शैलेष पांडे से की है। विधायक शैलेष पांडे ने बताया कि उन्होंने एएसपी से बात की है और एक स्पेशल टीम बना कर आरोपी को गिरफ्तार कर पीडिता को न्याय दिलाने को कहा है। विधायक ने कहा कि जब पुलिस छोटे छोटे मामले में स्पेशल टीम बनाती है तो ये बड़ा मामला है। इसमे पुलिस जरूर कार्यवाई करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here