Home छत्तीसगढ़ डॉक्टर्स डे पर ब्लॉक कांग्रेस 01ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस ने डॉक्टरों का...

डॉक्टर्स डे पर ब्लॉक कांग्रेस 01ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस ने डॉक्टरों का किया सम्मान

38
0

बिलासपुर ।  अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा करने वाले डॉक्टरों का ब्लॉक कांग्रेस तथा ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के द्वारा चिकित्सकों का सम्मान कर उन्हें श्रीफल व साल से सम्मानित किया गया।

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक कि उपस्थित मे ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर अजय श्रीवास्तव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एक के अध्यक्ष जावेद मेमन की अगुवाई में आज आईएमए के अध्यक्ष डॉ अविजीत रायजादा, सीएमएचओ प्रमोद महाजन, आईएमए के सचिव डॉ अखिलेश देवरस, डॉ मनीष श्रीवास्तव, डॉ विजय सिंह, डॉक्टर कृपा यादव, डॉ रजनीश पांडे. डॉ सिद्धार्थ शर्मा समेत चिकित्सकों का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेश के समन्वयक अजय श्रीवास्तव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एक के अध्यक्ष जावेद मेमन ने चिकित्सकों का बुके श्रीफल साल से सम्मान करते हुए कहा है कि कोरोना कॉल मे सभी चिकित्सकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा की है। शासकीय व निजी चिकित्सक ने पूरे एक साल से मरीजों की लगातार सेवा कर रहे हैं और मरीजों की जान बचाने में भी सफल हुए हैं अजय श्रीवास्तव ने कहा है कि ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि थरूर प्रदेश अध्यक्ष सुधीर चंद्राकर क्षितिज चंद्राकर के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में एवं देश में आज डॉक्टर डे पर हम सब शिक्षकों का सम्मान कर रहे हैं

बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के समन्वयक अजय श्रीवास्तव कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन ने कहा कि संक्रमण काल में जब लोग अपने घरों में दुबके थे लोग कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हो रहे थे, ऐसे समय में हमारे जांबाज चिकित्सकों ने मरीजों की सेवा की और जान भी बचाई कई डॉक्टर कि कोविड-19 में सेवा करते करते हुए निधन हो गए। सभी डॉक्टरों की हम सब सराहना करते हैं और उनका आभार करने है। आज हम डॉक्टर डे पर उनका सम्मान कर रहे हैं हम उनके आभारी रहेंगे। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के रिजवान खान, सोनू ठाकुर,विनय वैधे आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here