बिलासपुर । कोटा-प्रेस-क्लब के गठन के बाद से ही स्थायी-रूप से प्रेस क्लब के पत्रकारों के बैठने के लिए प्रेस क्लब भवन की कमी काफी दिनों से महसूस की जा रही थी, इससे पूर्व में प्रेस-क्लब भवन के लिए फरवरी 2020 में परिषद की प्रथम बैठक में मुख्य नगर पंचायत अधिकारी कोटा नगर पंचायत अध्यक्ष-सहित चुने गए जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया था, डेढ़ साल होने जा रहे हैं, पर इस बारे में नगर पंचायत अधिकारी-नगर पंचायत अध्यक्ष सहित चुने नगर के चुने हुए जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया ऐसा नहीं है, कि नगर विकास-कार्यों के लिए अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की वर्चुअल बैठक नहीं होती, मीडिया की खबरों में बने रहना सभी चाहते हैं, पर प्रेस क्लब व उनके पत्रकारों से जुड़े बुनियादी-सुविधाओं की तरफ किसी का ध्यान नही जाता है, प्रेस क्लब के पूर्व पदाधिकारियों की माने तो पूर्व में आरक्षित प्रेस क्लब भवन को वर्तमान में नगर पंचायत कोटा के द्वारा लीज में दे दिया गया है।
प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के नाम सोमवार को एसडीएम कोटा को प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन…28-जून सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कोटा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में कोटा अनुविभागीय- अधिकारी राजस्व तुलाराम भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा गया, एसडीएम कोटा को सौंपे ज्ञापन में कोटा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से प्रेस क्लब भवन सहित कोटा प्रेस क्लब के पत्रकारों के लिए आवास हेतु शासकीय-भूमि आवंटित करने की मांग की गई है, एसडीएम कोटा तुलाराम भारद्वाज के द्वारा ज्ञापन लेने के बाद ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुचाने की बात कही है, मांग पूरी होने व सरकारी आदेश आने तक ज्ञापन सौंपने के दौरान एसडीएम कोटा से प्रेस क्लब के पदाधिकारियों-सदस्यों ने वर्तमान में अस्थाई रूप से प्रेस क्लब भवन उपलब्ध कराने की मांग भी की है, जिसके बाद एसडीएम कोटा के द्वारा प्रेस क्लब भवन उपलब्ध कराने प्रेस क्लब कोटा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को आश्वस्त किया गया है। सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कोटा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों में कोटा प्रेस क्लब अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सोमवंशी,(डब्बू ठाकुर) उपाध्यक्ष मोहम्मद जावेद खान, उपाध्यक्ष अंकित सोनी, सचिव रमेश भट्ट, सहसचिव रोहित साहू ,रामनारायण यादव (नंदू), कोषाध्यक्ष प्रेम सोमवंशी, प्रेस क्लब के सदस्यों में सूरज गुप्ता, आनंद अग्रवाल, विकास तिवारी, जितेंद्र भास्कर, पत्रकार साथी उपस्थित रहे, कोटा प्रेस क्लब के संरक्षक राकेश शर्मा जी, संजीव शुक्ला जी, आरडी गुप्ता जी, सहित अन्य सदस्य गण किसी आवश्यक-कार्यो से कोटा-नगर से बाहर होने के उपरांत भी प्रेस क्लब अध्यक्ष को फोन पर सूचित करते हुए सोमवार को सौंपे गए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन को अपना पूर्ण समर्थन दिया।