बिलासपुर । क्राइम मीटिंग में एसपी की फटकार के बाद जिले की पुलिस अचानक नींद से जग गई है। शायद यही कारण है कि अब नशे व जुए सट्टे के कारोबारीयो के खिलाफ ताबड़तोड़ करवाई हो रही है। कप्तान द्वारा नशे व जुआ सट्टा के जिले में चल रहे अघोषित कारोबार पर जम कर नाराजगी व्यक्त करते हुए थानेदारो को चेतावनी दी थी कि यदि किसी भी थाना क्षेत्र में एसा पाया जाता हैं तो उसके लिए थानेदारो को जिम्मेदार मान कर कार्यवाही की जाएगी। मीटिंग में कप्तान के रूख को देखते हुए हड़बड़ाए थानेदारो ने कुल मिला कर 105 आपराधिक प्रकरण जुए-सट्टे के कारोबारीयो पर सभी थानों में जुर्म दर्ज कर 134 आरोपियों को आनन फानन में गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गए आरोपियों से 135 क्विंटल गांजा, 165 लीटर शराब व जुआ सट्टा के प्रकरणों में 1 लाख से अधिक की रकम भी बरामद की गई हैं।
सबसे अधिक कार्यवाही जिले के सिरगिट्टी थाने के द्वारा की गई हैं जहाँ 3 दिनों में जुआ सट्टा व आबकारी तथा एनडीपीएस के 30 प्रकरण दर्ज कर 30 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। साथ ही एक धोखाधड़ी के फरार आरोपी की गिरफ्तारी में भी सफलता मिली है तो वही जिले का सीपत थाना कार्यवाही करने में फेल रहा है, यहां 3 दिनों में एक भी प्रकरण दर्ज नही किया जा सका हैं।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में गुपचुप तरीको से नशे व सटटे का अवैध कारोबार पनप रहा था, जिसकी खबर पुलिस कप्तान तक अपने सूत्रों से पहुँच रही थी, जिससे नाराज कप्तान के द्वारा अचानक 27 जून को जिले के सभी थानेदारो समेत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षको व राजपत्रित अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ली गई, बैठक का सिर्फ दो ही एजेंडा था जिसमे पहला समाज को खोखला करने वाले नशे के कारोबारीयो के खिलाफ कार्यवाही व गिरफ्तारी थी व दूसरा एजेंडा युवाओ को बर्बाद कर रहे जुआ,सट्टा की लत थी।कप्तान ने अपना रुख स्प्ष्ट करते हुए कहा नशे के कारोबारी समाज को दीमक की तरह खोखला करने का काम करते हैं, और नशे की लत में आ कर युवा आपराधिक कृत्यों को जाने अंजाने ही अंजाम देते हैं जिससे उनका तो भविष्य चौपट होता ही हैं साथ ही इसका दंश पूरे परिवार को झेलना पड़ता है, इसलिए इस कारोबार को फैलने से पहले ही रोकना होगा व इसके कारोबारियों को जेल की सलाखों के पीछे डालना होगा।कप्तान ने सभी थानेदारो को चेताया कि यदि उनके क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले पाए गए तो उन पर गाज गिरेगी इसलिए वो नशे व जुआ सट्टा के खिलाफ लगातार अभियान चलाना शुरू कर दे।साथ ही एसपी ने पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वो भी अपने अपने थाना क्षेत्रों में चलाए जा रहे इस अभियान का सतत रूप से मॉनिटरिंग कर कार्यवाही के लिए उचित दिशा निर्देश देते हुए कार्यवाही अपने मार्ग दर्शन में सम्प्पन कराएं। कप्तान की मीटिंग खत्म होने के बाद से ही पुलिस ने अवैध कारोबारियों पर नकेल कसनी शुरू करते हुए जिले के थाना क्षेत्रों में 26 आरोपियों से 26 प्रकरणो में 180 लीटर शराब जब्त की,व एनडीपीएस के 15 मामलों में 15 आरोपियों से136 क्विंटल गांजा जब्त किया गया।साथ ही जुआ सट्टा के 70 प्रकरणों में 86 आरोपियों को गिरफ्तार कर एक लाख से अधिक की रकम बरामद की गई।
संयुक्त टीम बना कर भी हुई कार्यवाही
जिले में कई जगह रसूखदारों की शह पर हुक्का बार भी चल रहे है, जिसमे युवाओ को हुक्के का कश भी लगवाया जाता है पर स्थानीय पुलिस की मिलीभगत होने के कारण हुक्काबारो पर कार्यवाही नही हो पा रही थी,एसा ही एक हुक्का बार तारबहार थाना क्षेत्र में स्थित कोयला हुक्का बार के नाम से संचालित हो रहा था,जिसमे छापा मारने के लिए एसपी ने सिविल लाइन सीएसपी स्नेहिल साहू के साथ सिविल लाइन व कोतवाली थाने की सयुंक्त टीम बना कर भेजा था,कार्यवाही होने तक स्थानीय तारबहार थाने को इससे दूर रखा गया था,रेड मारने के बाद आरोपियों को लिखा पढ़ी के लिए तारबहार थाने के सुपुर्द किया गया।
ठीक इसी तरह कटनी से आ रहे गांजा के रैकेट को पकडऩे के लिए तारबहार थानेदार को भेजा गया था जिन्होंने रतनपुर पुलिस के सहयोग से घेरा बन्दी कर 125 किलो से अधिक गांजा लग्जरी गाड़ी से बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस अभियान के तहत थाना कोनी मे 2 प्रकरण में 6 लीटर देशी एवं 1 लीटर अंग्रेजी शराब, थाना कोटा में 3 प्रकरण में 48 लीटर महुआ शराब ,थाना रतनपुर में 4 प्रकरण में 35 लीटर महुआ शराब, थाना मस्तूरी में 5 प्रकरण में 3 लीटर महुआ एवं 6 लीटर देसी शराब ,थाना हिररी में 3 प्रकरण में 30 लीटर महुआ शराब ,थाना तखतपुर में एक प्रकरण में 7 लीटर महुआ शराब ,थाना बिल्हा में 2 प्रकरण में 12 लीटर देसी शराब, थाना सीपत में एक प्रकरण में 3 लीटर महुआ शराब, थाना पचपेड़ी में एक प्रकरण में 4 लीटर महुआ शराब ,थाना सकरी में एक प्रकरण में 7:30 लीटर शराब जप्त की गई । इस प्रकार कुल 22 आरोपियों से लगभग 165 लीटर से अधिक अवैध शराब जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई ।
एनडीपीएस के प्रकरण में सिविल लाइन में 1 प्रकरण, सकरी में 2 प्रकरण, थाना सरकंडा में 3 प्रकरण ,थाना तखतपुर में एक प्रकरण ,थाना सिरगिट्टी में 5 प्रकरण, थाना रतनपुर में एक प्रकरण एवं थाना कोटा में एक प्रकरण दर्ज किया गया । कुल 14 प्रकरणों में आरोपियों से लगभग 135 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया ।
जुआं एवं सट्टा अधिनियम के तहत थाना सिविल लाइन में 3 प्रकरण, थाना सरकंडा में 16 प्रकरण, थाना तार बाहर में 4 प्रकरण , थाना सिरगिट्टी में 15 प्रकरण, थाना सकरी में 8 प्रकरण, थाना तोरवा में 7 प्रकरण, थाना तखतपुर 2 प्रकरण, थाना पचपेड़ी एक प्रकरण, जप्त की गई कुल 70 प्रकरणों में आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर लगभग 1 लाख रुपये जप्त किए गए तथा लाखों की सट्टा पट्टी भी जप्त की गई।
इस अभियान के अंतर्गत नशीली दवाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भी थाना सिविल लाइन से 30 नग कफ सिरप एवं 28 नाग इंजेक्शन जप्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है ।
सबसे अधिक कार्यवाही सिरगिट्टी में
3 दिन चली कार्यवाही में सबसे अधिक कार्यवाही सिरगिट्टी थाने में हुई जहां एनडीपीएस के 6 प्रकरणो में 6 आटोपियो को गिरफ्तार कर 6 किलो 350 ग्राम गांजा जब्त किया गया हैं तो वही सट्टा के 15 प्रकरणों में 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर 9300 रुपये की जब्ती की गई हैं, साथ ही जुआ के तीन प्रकरणो में 11ज आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 19,200 रुपये की रकम बरामद की गई।इस तरह आबकारी के 4 प्रकरणों में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी कर के 9 लीटर शराब जब्त की गई हैं।
जबकि सीपत थाने में किसी भी कार्यवाही का खाता भी नही खुल पाया है, यहां न तो शराब और न ही जुआ सट्टा समेत आबकारी की एक भी कार्यवाही विगत 3 दिनों में की गई हैं।
एसपी ने ली मेडकिल विक्रेता संघ की बैठक
नशा विरोधी अभियान के तीसरे दिन एसपी ने जिले के मेडिकल विक्रेता संघ की बैठक ली और मेडिकल विक्रेताओ को समझाइश देते हुए कहा कि जो भी एसी दवाइयां हैं जिनका सेवन औषधि के अत्तिरिक्त नशे के रूप में भी किया जा सकता हैं, उन दवाइयों को बगैर डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के किसी को भी न बेचे,इसके अलावा एसी दवाइयां जो भी अधिक मात्रा में खरीदे उसकी सूचना निश्चित तौर पर पुलिस को देने की अपील भी पुलिस अधीक्षक ने की हैं।साथ ही सुलोशन बेचने वाले टायर दुकान वालो को भी नाबालिकों को सुलोशन न बेचने की हिदायत दे कर वचन पत्र भरवाया गया।