Home छत्तीसगढ़ पूर्व मंत्री स्व बीआर यादव की 92वीं जयंती

पूर्व मंत्री स्व बीआर यादव की 92वीं जयंती

181
0

बिलासपुर ।  महापौर रामशरण यादव और जि़ला शहर कांग्रेस कमेटी ने बृहस्पति बाजार में पूर्व मंत्री स्व बीआर यादव जी की 92 जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हे श्रद्धाजंलि दी।

इस अवसर पर महापौर रामशरण यादव ने कहा कि बीआर यादव का सबसे ज्यादा आशीर्वाद मुझे प्राप्त हुआ है। मेरे जीवन मे जो मिला और आज जो कुछ हूंं वह स्वर्ऐ यादव जी के कारण हु।उनके राजनीति करने के ढंग को मैं अपने कार्यो से जीवित बनाए रखने का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि बिलासपुर की राजनीति के पुरोधा मध्यप्रदेश की राजनीति में अपराजेय योद्धा,छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पूरे मध्यप्रदेश में पहचान देने वाले ,बिलासपुर में खेल जगत को पहचान देने वाले,बिलासपुर में रेलवे ज़ोन ,एसईसीएल मुख्यालय देने वाले बीआर यादव को नमन करता हूं। हम सदैव उनके बताए मार्ग पर चलेंगे। शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति में बी आर यादव का नाम हमेशा याद किया जाएगा , विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि स्व. बीआर यादव की छोड़ी हुई विरासत में मुझे सेवा करने का मौका मिला है ,मैं उनसे प्रेरणा लेकर शहर के विकास के कार्य करता रहूंगा, जि़ला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने कहा यादव जी का राजनीति में एक अलग ही प्रभाव था,अपनी पार्टी के साथ साथ विरोधी पार्टी के बीच भी वे लोकप्रिय थे। हम सबको उनसे प्रेरणा लेकर राजनीति करनी चाहिए । प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायन राय ,सभापति शेख नजीरुद्दीन,कृष्ण कुमार यादव,भुवनेश्वर यादव,चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,डॉ कालीचरन यादव,राकेश शर्मा ने भी सम्बोधित किया

?कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस के प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने किया ।इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ,महापौर रामशरण यादव,विधायक शैलेष पांडेय, जि़ला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायन राय ,सभापति शेख नजीरुद्दीन,कृष्ण कुमार यादव,भुवनेश्वर यादव,चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,डॉ कालीचरन यादव,राकेश शर्मा,ऋषि पांडेय,राजेश शुक्ला, सीताराम जायसवाल,अजय यादव,जुगल किशोर गोयल,साखन दरवे,सुरेश टण्डन,महेंद्र नेताम, श्याम पटेल,,जावेद मेमन, विनोद साहू,सीमा पांडेय, अफऱोज़ बेगम,अजरा खान,हीरा यादव,लक्की यादव,शहज़ादा,गणेश रजक,हरमेंद्र शुक्ला,पुष्पेंद्र मिश्रा,राजेश जायसवाल,अखिलेश बाजपेयी,पीयूष कांत मुखर्जी,विनय अग्रवाल,रामचन्द्र क्षत्री,मोह हफ़ीज़,वीरेंद्र सारथी,ब्रजेश साहू,अर्जुन सिंह,सूर्यमणि तिवारी,चेतनदास महंत,शंकर कश्यप आदि उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here