Home छत्तीसगढ़ ट्रेनों में करता था उठाईगीरी साइबर सेल की मदद से आरपीएफ ने...

ट्रेनों में करता था उठाईगीरी साइबर सेल की मदद से आरपीएफ ने धर दबोचा

21
0

बिलासपुर । 27 जून 2021 को, सीआईबी एनालिटिक विंग रायपुर इंस्पेक्टर सुशील यादव को सीआईबी/आरपीएफ सिकंदराबाद द्वारा सूचित किया गया था कि एक आरोपी गाड़ी संख्या 02738 गौतमी एक्सप्रेस से एक यात्री का सोना और नकदी चुराकर रायपुर के रास्ते सड़क मार्ग से भाग रहा है। उनके द्वारा आरोपी की एक फोटो और फोन नंबर भी साझा किया गया। उक्त आरोपित को इंस्पेक्टर सुशील यादव ने राज्य साइबर सेल रायपुर की मदद से ट्रेस किया। उसे 28 जून’ 2021 को फाफाडीह चौराहा में इंस्पेक्टर आरपीएफ रायपुर की टीम ने पकडऩे में सफलता पायी। झारखंड के रहने वाले सूरज नाम के इस आरोपी के पास से करीब 1 लाख 17 हजार का सोना व मोबाइल फोन आदि सामान बरामद किये गये। सीआईबी सिकंदराबाद को यह जानकारी दी गई। आरोपी के खिलाफ जीआरपी सिकंदराबाद द्वारा 22 जून’ 2021 को आईपीसी की धारा 379, आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ और सीसीटीएनएस की जांच करने पर पता चला कि आरोपी कई अन्य अपराधों में शामिल था । उस पर एक प्रकरण भुवनेश्वर, जीआरपी द्वारा भी पूर्व में दर्ज किया गया है । 01/21 दिनांक 02.01.21 आईपीसी 171, 419, 420 आईपीसी के तहत आरोपी छत्तीसगढ़ में धोखाधड़ी के एक प्रकरण में भी शामिल है । दिनांक 24.06.2020 को उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत बेल्हा थाना, जिला बिलासपुर द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया है । उसने दो पीडि़तों से आरपीएफ विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी की थी। आरोपी को जीआरपी सिकंदराबाद को सौंप दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here