Home छत्तीसगढ़ नेशनल लोक अदालत के संबंध में बीमा एवं फायनेंस कंपनियों की बैठक...

नेशनल लोक अदालत के संबंध में बीमा एवं फायनेंस कंपनियों की बैठक ली गई

19
0

कोरबा  नालसा नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा दिनांक 10 जुलाई   2021 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा। नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण एवं फायनेंस कंपनी के अधिकारी एवं अधिवक्ता गणों की बैठक जिला विधिक सेवा  प्राधिकरण कोरबा के द्वारा आहूत की गई थी। उक्त बैठक माननीय बी.पी. वर्मा, जिला एवं सत्रा न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा ली गई। उनके द्वारा बीमा कंपनी एवं आवेदक एवं अनावेदक के अधिवक्ताओं को अधिक से अधिक मोटर दुर्घटना के दावा प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत के माध्यम से राजीनामा किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

कु. सीमा जगदल्ला सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा, न्यू इंडिया, ओरियण्टल, यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेन्स के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, अतुल ठक्कर, एस.के. सिन्हा एवं कंपनी, एस.के. सिन्हा, शारदा नामदेव, वरिष्ठ अधिवक्ता ए.एन. मैठाणी, आर.एन. राठौर, संजय जायसवाल, आदित्य शुक्ला, सुधीर निगम, अनिता चाको, श्रवण केवट, राजेश कुर्रे, हारून सईद, राजेश्वर दीवान, सी.बी. राठौर, अरूण बजाज, सुमन तिवारी, लवलेश शुक्ला, प्रमोद अवस्थी  एवं अन्य अधिवक्ता गण एवं बीमा कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here