भोपाल। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन, भोपाल ए.सांई मनोहर एवं उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर) भोपाल इरशाद वली तथा पुलिस अधीक्षक दक्षिण साँई कृष्णा थोटा के द्वारा दिये गये निर्देष के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक जोन-1 भोपाल अंकित जायसवाल एवं उप पुलिस अधीक्षक सायबर श्रीमति नीतू सिंह के मार्गदर्षन में सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा स्टॉक मार्केट में इंवेस्टमेण्ट के नाम पर धोखाधडी कर पैसो की ठगी करने वाले आरोपियो को बागसेवनिया भोपाल से गिरफतार किया गया है।
*घटनाक्रम-* दिनांक 23ध्06ध्2021 को आवेदक के द्वारा षिकायत की गई कि एपेक्स ब्रोकिंग फर्म नामक स्टॉक मॉर्केट की कंपनी के नाम से फोन पर संपर्क कर स्टॉक मार्केट में इंवेस्टमेण्ट एवं डीमेट अकाउण्ट ओपन करने का बोला गया एवं उसके बाद शेयर मार्केट में ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट का बोला गया और आवेदक से एपेक्स ब्रोकिंग फर्म के बैंक खाते में पैसा जमा करवाया गया आवेदक व्दारा जब उक्त फर्म के विषय मे जानकारी प्राप्त की गई तो वह फर्जी पाई गई अतः आवेदक व्दारा एपेक्स ब्रोकिंग फर्म के विरूध्द धोखाधडी करने के संबंध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था। प्राप्त आवेदन की जॉच की गई जिसमें 1 खाते में फरियादी से पैसा जमा कराया गया। बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर खाते के उपयोगकर्ता एवं मोबाइल नंबरो के उपयोगकर्ता के विरूद्व अपराध क्र-164/2021 धारा 420 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
तरीका वारदातः-
मुख्य आरोपी नरेन्द्र पटेल ने यूट्यूब पर स्टाक मार्केट से संबंधित वीडियो देखकर फर्जी फर्म बनाने की योजना पर काम किया । इस कार्य के लिये लोगो के नंबरो को लिया जाता था जिसके बाद नंबरो पर संपर्क कर फिशिंग की जाती थी। मुख्य आरोपी नरेन्द्र पटेल अपने अन्य सहयोगियो के साथ मिलकर एपेक्स ब्रोकिंग फर्म का संचालन करता है इस काम के लिये आरोपी नरेन्द्र पटेल द्वारा सहयोगियो के साथ मिलकर फरियादियो से संपर्क कर उन्हे स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने की जानकारी देते थे और ज्यादा से ज्यादा प्राफिट देने का प्रलोभन देकर लोगो से अपनी कंपनी के बैंक खातो मे पैसा जमा करा लेते है और लोगो से लिया गया पैसा स्टॉक मार्केट में कभी नही लगाते है। इंवेस्टर्स द्वारा जब अपना पैसा वापस मॉगा जाता है तो उन्हे नुकसान होना बताकर पैसा अपने पास रख लेते है। आरोपी नरेन्द्र पटेल व्दारा एपेक्स ब्रोकिंग फर्म नामक कॉल सेंटर संचालित किया जाता था जिसमें मुख्य आरोपी नरेन्द्र पटेल कंपनी का संचालन, प्रबंधन एवं ग्राहको से फोन पर बात करना, दीपक पटेल कर्मचारियों का प्रषिक्षण और, सेलरी आवण्टन तथा राजकुमार पटेल व्दारा कर्मचारीयो से कॉलिंग करवाना मोबाईल फोन की व्यवस्था व नरेन्द्र पटेल की अनुपस्थिति मे कॉल सेन्टर का संचालन करता था इनके अतिरिक्त 07 लडकियां एवं 18 लडके कुल 25 लोग इन्वेस्टर्स को कॉल करने के लिए कार्यरत थे। इनके द्वारा विभिन्न राज्यो के लगभग 130 लोगो के साथ करीब 2 करोड़ रूपयो की ठगी की जा चुकी है ।
पुलिस कार्यवाहीः-
सायबर क्राइम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पष्चात तकनीकि एनालिसिस के आधार पर त्वरित कार्यवाही कर कुल 03 आरोपीगणो को गिरफतार किया गया । आरोपीगणों से प्रकरण में प्रयुक्त 03 लेपटॉप, , 19 मोबाईल फोन, 35 सिम कार्ड 02 एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेजो को जप्त किया गया हैए साथ ही घटना में प्रयुक्त खाते को फ्रीज कराया गया है जिसमें 3,15000 रू फ्रीज हैं।
पुलिस टीम-
उनि बृजकिशोर गर्ग, उनि भरतलाल प्रजापति, उनि. देवेन्द्र साहू, प्रआर जावेद, आर3882 शुभम चौरसिया, आर4020 प्रताप सिंह, आर1251 प्रशान्त शर्मा, आर1060 मनोज शर्मा, आर सुनील सिलावट,आर उदित दंडोतिया ।
पकडे गये आरोपीगणों का विवरण एवं आपराधिक रिकार्डः
01-नरेन्द्र पटेल —कंपनी संचालन, प्रबंधन एवं ग्राहको से फोन पर बात करना।
02-दीपक पटेल —–कर्मचारियों का प्रषिक्षण और, सेलरी आवण्टन।
03राजकुमार पटेल —-कॉलिंग करवाना मोबाईल फोन की व्यवस्था व नरेन्द्र पटेल की अनुपस्थिति मे कॉल सेन्टर का संचालन।