भोपाल । दमोह उपचुनाव में जीत से उत्साहित कांगे्रस अब तीन विधानसभा और एक लोकसभा उपचुनाव भी दमोह पैटर्न पर लडऩे जा रही है। भोपाल में संगठन स्तर पर इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। बड़े नेताओं को चुनावी क्षेत्रों में बैठक लेने भेजा जा रहा है। जिस तरह बूथ पर कांग्रेस ने अपनी टीम उतारी थी, उसी पैटर्न पर काम शुरू हो चुका है।
खंडवा लोकसभा के साथ-साथ पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। चुनाव आयोग कभी भी इन सीटों पर चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है। इसको लेकर भाजपा और कांगे्रस दोनों दल अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं। कांग्रेस भाजपा से एक कदम आगे जाकर खंडवा लोकसभा का प्रत्याशी घोषित करने की तैयारी में है। यहां अरुण यादव का नाम लगभग तय माना जा रहा है, वहीं बाकी बची तीन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी चयन की कवायद चल रही है। प्रदेश में भाजपा की सरकार काबिज होने के बावजूद हाल ही में दमोह उपचुनाव जीती कांग्रेस चारों सीटों पर दमोह पैटर्न पर चुनाव लडऩे की तैयारी कर रही है। इसके लिए पूर्व मंत्रियों और विधायकों को इन क्षेत्रों में जाकर बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की टीम मजबूत करने की जवाबदारी दी गई है। नेता पहले दौर की बैठक भी करके आ चुके हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक बूथ के कार्यकर्ताओं को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बूथ के साथ-साथ वार्ड और ब्लॉक के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक भी रखी जा रही है। कांग्रेस ने यही तरीका दमोह में अपनाया था और जीत दर्ज की थी।
जल्द होगी प्रत्याशी चयन की बैठक
पिछले सप्ताह भोपाल में कांगे्रस की बैठक होना थी, लेकिन सोनिया गांधी द्वारा दिल्ली में बैठक बुलाए जाने के बाद यह आगे बढ़ा दी गई। सूत्रों का कहना है कि जल्द ही भोपाल में पार्टी की बैठक होने जा रही है, जिसमें प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया पूरी कर नाम घोषित कर दिया जाएगा। वैसे खंडवा से अरुण यादव तय हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर उनके नाम की घोषणा रोक रखी है।