भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के चिनार बिल्डर के डायरेक्टर सुनील मूलचंदानी को मिसरोद पुलिस ने किया गिरफ्तार। चिनार बिल्डर के डायरेक्टर सुनील मूलचंदानी को मिसरोद पुलिस ने निवेशकों, आवास खरीदारों के साथ धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किया। सुनील मूलचंदानी के खिलाफ मिसरोद पुलिस ने हाल ही में केस दर्ज किया था।
सुनील मूलचंदानी दूसरे कई मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे थे और कई एजेंसियां उनकी तलाश में जुटी थी। सुनील मुलचंदानी ने भोपाल के सैकड़ों लोगों को ठगा है, जिसके चलते उनके खिलाफ चेक बाउंस के सैकड़ों केस चल रहे है। नामचीन बिल्डर लंबे समय से चल फरार रहा था और जांच एजेंसियों को भी मुलचंदानी गुमराह कर रहा था। इस दौरान मोबाइल बंद कर रखा था, दूसरी सिम इशु करवाकर जैसे ही फोन पर बातचीत शुरु की, तो मिसरोद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
नेताओं, अफसरों सहित सैकड़ों को ठगा
मिली जानकारी के अनुसार, सुनील मूलचंदानी पर नेताओं, अफसरों, बिल्डरों, ठेकेदारों सहित शहर के कई ख्यात लोगों का करोड़ों रुपया है और मुलचंदानी की कंपनी में निवेश, कई एजेंसियों, बैंकों का डिफाल्टर भी है।