बेमेतरा,। बेमेतरा जिला अन्तर्गत विकासखण्ड बेरला में संकुल प्रभारियों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विकासखण्ड स्रोत समन्वयक केन्द्र में किया गया। राज्य कार्यालय से प्राप्त पत्रो पर विस्तार से चर्चा किया गया। आगामी शिक्षा सत्र 2021-22 की तैयारी पर चर्चा किया गया। इस कार्यशाला में संकुल प्रभारी और समन्वयक उपस्थित थे। जिला मिशन समन्वयक कमोद सिंह ठाकुर, सहायक जिला मिशन समन्वयक कमल नारायण शर्मा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राम कश्यप, तीनो विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड स्रोत समन्वयक तारकेश्वर साहू उपस्थित थे।
कार्याशाला मे रिडिंग माह अन्तर्गत तीन से आठ आयु वर्ग के बच्चों (आंगनबाड़ी से कक्षा दूसरी तक) हेतु रीडिंग गतिविधियां कराना। आठ से ग्यारह आयु वर्ग के छात्र कक्षा तीसरी से पाँचवी दूसरी हेतु, ग्यारह से चैदह आयु वर्ग के छात्र कक्षा छठवी से आठवी हेतु, चैदह से अट्ठारह आयु वर्ग के छात्र कक्षा नवमी से बारह्वी हेतु रीडिंग गतिविधियां कराना। मुस्कान पुस्तकालय सभी शालाओं में बच्चों को पढ़ाने के लिए पर्याप्त पुस्तक स्कूलो को उपलब्ध कराया गया है। इसके लिए पृथक से कालखण्ड रीडिंग कार्नर बनवाने पर चर्चा किया गया। लर्निंग आउटकम-प्रत्येक कक्षा में लर्निंग आउट कम का प्रदर्शन अनिवार्य रूप से करने पर चर्चा किया गया। इस वर्ष कक्षा तीसरी, पाँचवी, आठवीं एवं दसवीं के छात्रों का राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण का आयोजन किया जायेगा उसकी तैयारी पर चर्चा की गई। ट्यूनिंग ऑफ स्कूल की तैयारी पर चर्चा किया गया। संकुल प्रभारी द्वारा अपने-अपने संकुल के शालाओ का अकादमिक निरीक्षण पर विस्तार से चर्चा किया गया।