नई दिल्ली । भारत में पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में आरोपी भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी डोमिनिका से भागने की योजना बना रहा है। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिली है कि एंटीगुआ में मेहुल चोकसी के करीबी रहे हनी सैलौम ने उसे एक अनजान स्थान पर ले जाने के लिए एक बोट की इंतजाम किया है। इतना ही नहीं, उसने किराए पर एक घर भी ले रखा है। गौरतलब है कि इससे पहले 23 मई को एंटीगुआ और बारबुडा से ‘गायब’ होने की सूचना मिलने के बाद पीएनबी घोटाले के आरोपी चोकसी को डोमिनिका की सरकार ने अपने देश में अवैध प्रवेश के आरोप में हिरासत में ले लिया था। चोकसी का करीबी सैलौम पहले से ही डोमिनिका आ चुका है और उसने चोकसी के भाई चेतन चोकसी से मुलाकात कर किसी अज्ञात स्थान पर फरार होने को लेकर उसके लिए एक सुरक्षित रास्त की प्लानिंग तैयार की है। सूत्रों ने आगे बताया कि एंटीगुआ और बारबुडा में सैलौम का अपना एक परिवहन व्यवसाय है और पिछले कई वर्षों से वहां रह रहा है। सैलौम उस व्यक्ति का करीबी सहयोगी है जिसे एंटीगुआ और बारबुडा से लापता होने से कुछ दिन पहले मेहुल चोकसी के साथ घूमते हुए देखा गया था। इधर, डोमिनिका के हाई कोर्ट में अपनी जमानत याचिका के पक्ष को और मजबूत बनाने के लिए चोकसी एक साजिश का संकेत देते हुए चेकहॉल में तीन बेडरूम का घर किराए पर लिया है।
खबर के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि उसने मकान मालिक के साथ भी एक समझौता किया है और हर महीने के लिए 6000 ईस्ट कैरिबिआई डॉलर का किराया और 6000 ईस्ट कैरिबिआई डॉलर की सेक्योरिटी मनी का भुगतान करने पर सहमत हुए हैं। रेंट एग्रीमेंट में दो किरायेदारों के नाम शामिल हैं पहला, मेहुल सी. चोकसी और दूसरा उनके चचेरे भाई चेतन सी. चोकसी। कुछ समय पहले चोकसी के वकील ने दावा किया था कि भगोड़े कारोबारी को अगवा कर जबरन डोमिनिका ले जाया गया था। हालांकि, इन आरोपों पर एंटीगुआ के पुलिस चीफ की प्रतिक्रिया भी आई था। एंटीगुआ और बारबुडा पुलिस प्रमुख एटली रॉडने ने इस बात से इनकार किया कि चोकसी का अपहरण कर उसे जबरन डोमिनिका ले जाया गया। उन्होंने कहा कि केवल मेहुल चोकसी के वकील ही दावा कर रहे हैं कि उनका अपहरण किया गया और उन्हें जबरन डोमिनिका ले जाया गया जबकि पुलिस को इसके कोई सबूत नहीं मिले हैं। एटली रॉडने ने कहा, “ये केवल वकील की कही बात और डोमिनिका पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। चोकसी के एंटीगुआ से डोमिनिका जाने में हमारी कोई भागीदारी नहीं है।” एंटीगुआ पुलिस का यह बयान उस समय आया है जब सामने आई एक फोटो में चोकसी को पुलिस की हिरासत में चोट के निशानों के साथ देखा गया था।