रायपुर । भारतीय जनता पार्टी के स्वच्छता अभियान विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक वर्चुअल माध्यम से सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का एक महत्वपूर्ण अभियान है जिसे हमें प्रदेश के सभी गांव एवं शहरों तक लेकर जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत 2014 से आरंभ किया है जो कि एक जन आंदोलन बन चुका है और इस अभियान को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिला एवं मंडल स्तर पर समितियों का गठन किया जाना है। इस अभियान में स्वच्छता एवं पौधरोपण एवं प्लास्टिक मुक्त समाज की परिकल्पना को पूरा करना होगा। स्वच्छता अभियान के प्रदेश प्रभारी शम्भू गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता अभियान की टीम ने पूरे प्रदेश में मजबूती से अभियान चला रही है । प्रदेश के सभी जिलों में वृहद स्तर पर कार्यक्रम कर समाज मे स्वच्छता के प्रति जागरूकता किया जाएगा। इस बैठक में स्वच्छता अभियान के प्रदेश कार्यकारिणी अजय गोयल, प्रबोध मिंज, संग्राम सिंह राणा एवं राजेश सिंह ठाकुर सहित सभी लोगों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।