भोपाल। निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निगम स्वामित्व के कॉमर्शियल प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण करते हुए नादरा बस स्टैंड की जर्जर इमारत को तोड़कर संपूर्ण क्षेत्र के पुनर्निमाण हेतु बेहतर कार्य योजना ले-आउट पर शीघ्रता से कार्यवाही करने और नवबहार सब्जी मण्डी की संपूर्ण दुकानों के लीज/किराए का परीक्षण कर वस्तुस्थिति सहित प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। श्री चौधरी ने लक्ष्मी टॉकीज बाल विहार में निर्माणाधीन कॉमर्शियल काम्पलेक्स के कार्यों की गति बढ़ाने तथा न्यू मार्केट में निर्माणाधीन दुकानों के शेष कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कर व्यवसायियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता पी.के.जैन सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने सोमवार को प्रात: शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निगम स्वामित्व के कामर्शियल प्रोजेक्टो का निरीक्षण करते हुए नादरा बस स्टैंड, बस स्टैण्ड की हमीदिया रोड एवं हनुमानगंज थाने की ओर स्थित जर्जर दुकानों आदि का जायजा लिया और बस स्टैण्ड के पुनर्निमाण की बेहतर कार्ययोजना ले आउट पर शीघ्रता से कार्यवाही करने तथा हमीदिया रोड की ओर ज़ी2 दुकानों के निर्माण तथा हनुमानगंज थाने की ओर ज़ी2 दूकान/हाल के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। श्री चौधरी ने दूकानदारों के विस्थापन के लिए सर्वेक्षण कर सत्यापन सहित सूची तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। श्री चौधरी ने बस स्टैण्ड में विस्थापन के लिए आवंटी व्यवसायियों से लागत राशि पर ही विस्थापन की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त श्री चौधरी ने नवबहार सब्जी मण्डी का भी निरीक्षण किया और यहां लीज पर दी गई दुकानों सहित दुकानों की लीज व किराए के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा संपूर्ण दुकानों के लीज व किराए आदि की परीक्षण कर वस्तुस्थिति से शीघ्र अवगत कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने लक्ष्मी टॉकीज के स्थान पर निर्माणाधीन 73 दुकानों के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने दुकानों के निर्माण कार्य को तीव्र गति से पूर्ण करने तथा टॉयलेट को व्यवस्थित ढंग से एक किनारे पर बनाने के निर्देश दिए। श्री चौधरी ने बालविहार में निर्माणाधीन काम्पलेक्स के कार्यों तथा व्यवसायियों के व्यवस्थापन के संबंध में जानकारी प्राप्त की और काम्पलेक्स के निर्माण की कार्यवाही शीघ्रता से शुरू करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने न्यू मार्केट में पुराने चबूतरों के स्थान पर निर्माणाधीन ज़ी2 दुकानों के निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया और दुकानों में शटर, पुताई सहित अन्य शेष कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कर व्यवसायियों को दुकाने उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निगम द्वारा न्यू मार्केट क्षेत्र में पुराने 45 चबूतरों के स्थान पर ज़ी2 की 85 तथा 36 चबूतरों के स्थान पर 59 दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने न्यू मार्केट नागरिक बैंक की जर्जर बिल्डिंग को तोड़कर ज़ी2 कॉमर्शियल काम्पलेक्स बनाने की कार्य योजना को शीघ्रता से शुरू करने तथा विस्थापितों की सूची का परीक्षण/जांच करने के निर्देश भी दिए। श्री चौधरी को अवगत कराया गया कि 48 दुकाने तथा दूसरी मंजिल पर 02 हॉल के निर्माण की योजना प्रस्तावित की गई है।