भोपाल। केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के दौरान सामने आई चुनौतियों से मुकाबले के लिए जो घोषणा की है, उसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का प्रदेश के कार्यकर्ताओं की ओर से अभिनंदन करता हूं। इस घोषणा से जहां संकट से जूझ रहे छोटे कारोबारियों को राहत मिलेगी, वहीं रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा सोमवार को की गई राहत पैकेज की घोषणा पर हर्ष व्यक्त करते हुए कही।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि ऐसे समय में जबकि पूरा देश, कारोबार जगत और अर्थव्यवस्था कोरोना संकट से प्रभावित हैं, वित्त मंत्री द्वारा प्रभावित सेक्टरों के लिए घोषित 1.1 लाख करोड़ रुपये की लोन गारंटी स्कीम से स्वास्थ्य एवं अन्य सेक्टरों को अत्यधिक लाभ होगा। उन्होंने कहा कि ब्याज दर 7.95% से 8.25% तक प्रति वर्ष होने से जहां आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार मिलेगी, वहीं स्वास्थ्य क्षेत्र को राहत भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने छोटे कारोबारियों को राहत देने के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम में 1.5 लाख रुपये तक लोन की व्यवस्था की है। इससे छोटे कारोबारियों को कोविड संकट के दुष्प्रभावों से उबरने तथा अपना व्यापार बढ़ाने में मदद मिलेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। श्री शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण देश के साथ-साथ प्रदेश का पर्यटन उद्योग भी प्रभावित हुआ है। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा टूरिस्ट गाइडों तथा पर्यटन क्षेत्र के लिए की गई अन्य घोषणाएं इस उद्योग के लिए संजीवनी का काम करेंगी।