Home मध्य प्रदेश अभियान चलाकर सभी बच्चों एवं माताओं का कराएं टीकाकरण – संभागायुक्त श्री...

अभियान चलाकर सभी बच्चों एवं माताओं का कराएं टीकाकरण – संभागायुक्त श्री कियावत

20
0

भोपाल। कोरोना महामारी के कारण छह जानलेवा बीमारियों से बचाव के  छूटे हुए नियमित टीके सभी बच्चों के साथ ही रूटीन के बच्चों का आंगनबाड़ियों में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाए। उक्ताशय के निर्देश संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों को दिये। श्री कियावत ने सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ली।

– लाड़ली लक्ष्मी योजना में एक भी पात्र हितग्राही न छूटे

संभागायुक्त श्री कियावत ने निर्देश दिए कि सर्वे टीम बनाकर डोर टू डोर सर्वे कराया जाए। रिहायशी इलाकों में भी कई ऐसे घर होंगे जहाँ पात्र हितग्राही हो सकते हैं। नगर पालिका और नगरीय निकायों में मेप लेकर सघन सर्वे कराया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की टीम सर्वे में एक भी घर न छोड़े। सर्वे कर निश्चित फार्मेट में जानकारी लेख बद्ध करके लाएं। जितना अच्छा सर्वे होगा परिणाम उतने ही अच्छे आएंगे। सर्वेकर्ता टीम से प्रमाण-पत्र लें कि उनके क्षेत्र में कोई भी पात्र हितग्राही नहीं छूटा है।

– टीकाकरण से छूटे बच्चों तथा गर्भवती माताओं का शत-प्रतिशत कराएं टीकाकरण

कोरोना महामारी के कारण सामान्य टीकाकरण से छूटे बच्चों एवं गर्भवती माताओं का अभियान चलाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण कराएं। मंगलवार और शुक्रवार को आंगनबाड़ी में अधिकाधिक टीकाकरण के लक्ष्य को ध्यान में रखकर कारगर प्रयास किए जाएं।

– परिवारों को पोषण के लिये आत्म निर्भर बनाएं

संभागायुक्त श्री कियावत ने पोषण वाटिका योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि परिवारों को पोषण के लिये आत्म निर्भर बनाएं। प्रत्येक घर में थोड़ी बहुत जगह ऐसी होती है जिसमें साग – सब्जी या छोटे फलदार वृक्ष लगाए जा सकते हैं, इस तरह सभी सदस्यों को शुद्ध प्राणवायु के साथ ताजा फल और सब्जी भी मिलेगी जिसके उपयोग से शरीर की प्रतिरोधी क्षमता भी बढ़ेगी। सभी सुरक्षित चाहर दीवारी वाली आंगनबाड़ियों में सहजन, नीम, अमरूद, सीताफल आदि के पौधारोपण के साथ प्रति घर एक पोधे के लिए सबको प्रेरित करें। सभी को पौधों का महत्व समझाएं और लोगों को स्वस्थ जीवन से जोड़ें। इस मुहिम में स्थानीय, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और अन्य विभागों को जोड़कर हर घर में पौधारोपण कराएं।

– पिछले 10  से 12 साल में जन्मी बच्चियों की हो ट्रेसिंग

संभागायुक्त श्री कियावत ने निर्देश दिये कि पिछले 10 से 12 साल में जन्मी पंजीकृत बच्चियों का अभियान चलाकर ट्रेसिंग की जाए कि सभी बच्चियां अपने परिवार में सुरक्षित हैं कि नहीं। गुमशुदा ऐसी बच्चियां जिनकी थाने में रिपोर्ट न हुई हो पता सहित जानकारी दी जाए, ऐसी बच्चियों की प्राथमिकता के आधार पर तलाश की जाए।

– कोरोना से निधन होने पर परिजनों को प्राथमिकता पर दिया जाए लाभ

संभागायुक्त श्री कियावत ने जिलेवार डीपीओ को निर्देश दिए कि कोरोना के कारण निधन हुए कर्मचारियों के परिजनों को प्राथकिता के आधार पर सभी संबंधित योजनाओं से लाभांवित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वत्वों का भुगतान, परिवार पेशंन प्रकरण, अनुकम्पा नियुक्ति, एक्सग्रेशिया सभी का समय-सीमा पर निराकरण किया जाए। श्री कियावत ने फोस्टर योजना, मातृ वंदना योजना, बाल सेवा योजना सहित विभाग की अन्य सभी योजनाओं, सी.एम. हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों की समीक्षा कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिये।

बैठक में संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास एवं सभी जिलों के डीपीओ उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here