बिलासपुर । तखतपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम चोरभट्टी कला में आज प्रधान पाठक राजकुमार शुक्ला के नेतृत्व में पू. मा.शा. चोरभट्टी कला के समस्त शिक्षकों के साथ गांव के लोगों से घर-घर जाकर वैक्ससीनेशन के लिए जागरूकता अभियान चलाया । और ग्रामीण जनों को टीकाकरण करने के लिए प्रेरित किया गया। श्री शुक्ला ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए कहा कि शासन ने तीसरी लहर से पूर्व शत प्रतिशत वैक्ससीनेशन कराने पर जोर दे रही है, इसके लिए आने वाली परेशानियों से आप सभी सुरक्षित रह सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि आप सभी टीका लगा लेते है तो लॉक डाउन जैसी समस्याओं से निजात भी मिल सकेगा, जीवन पूर्व की भांति चलता रहेगा।
आज जागरूकता अभियान में पू. मा.शाला चोरभट्टी कला के प्रधान पाठक राज कुमार शुक्ला, श्रीमती मंदाकनी सोना, श्रीमती नंदनी चतुरगोष्ठी, श्रीमती शर्मिला मिश्रा, श्रीमती सरिता अहमद, श्रीमती आसिया अंजुम, एवं प्राथमिक शाला चोरभट्टी कला की शिक्षिका श्रीमती सुमा सिंह, श्रीमती अनुश्री यादव और श्रीमती ज्योति नवरंगे टीम में उपस्थित रहे। वहीं ग्राम चोरभट्टी कला के निवासियों में सर्वश्री सरपंच जेठिया बाई के साथ ईश्वर सूर्यवंशी, सत्यप्रकाश सूर्यवंशी, युवा नेता प्रमोद सूर्यवंशी, ,चित्रलेखा सूर्यवंशी, कविता यादव आंगन बाड़ी सहायिका सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित रहे।