बिलासपुर । कोयला हुक्का बार, सरकंडा, कोतवाली और सिविल लाइन्स क्षेत्र में नशे के सौदागरों पर हुई कार्यवाही के बाद आज फिर से सरकंडा, सिविल लाइन्स और तोरवा में नशे का सामान बेचने वालों पर हुई कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा बिलासागुडी में अति पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप व अति पुलिस व अधीक्षक ग्रामीण श्री रोहित कुमार झा की उपस्थिति में शहर के नगर पुलिस अधीक्षकों एवं थाना प्रभारियों की मीटिंग ली गयी। मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियान चलाकर गाँजा, नशीली टेबलेट्स, इंजेक्शन्स, सिरप इत्यादि पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए । सोलुशन, थिनर जैसी सामग्रियों का नशे के लिए उपयोग पर लगाम लगाने के लिए ऐसे दुकानदारों को भी हिदायत देने बताया गया । जुआ सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। । पुलिस अधीक्षक ने आज शाम थाना सरकंडा में गणना में जवानों को संबोधित करते हुए अच्छा टर्न ऑउट रखने, अनुशाषित रहने और टीम वर्क के साथ काम करते हुए अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की हर संभव कोशिश करने के लिए कहा. गुंडागर्दी कर अवैध कब्ज़ा करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने थाना प्रभारी को निर्देशित किया।