Home छत्तीसगढ़ परिवहन ,यातायात पुलिस एवं निगम प्रशासन ने ली बस मालिक संघ की...

परिवहन ,यातायात पुलिस एवं निगम प्रशासन ने ली बस मालिक संघ की संयुक्त बैठक

17
0

बिलासपुर ।  विगत दिनों निजी बस मालिक संघ बिलासपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को सीपत चौक, नेहरू चौक,तोरवा चौक की ओर से बसों के परिवहन में होने वाली सुविधाओं के संबंध में अति शीघ्र निराकरण हेतु ज्ञापन पत्र प्रस्तुत किया गया था।इस पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा तिफरा ओवरब्रिज के निर्माण कार्य की प्रगति को ध्यान में रखते हुए तथा आम जनता के लिए बस सुविधा सुलभ किए जाने हेतु, यातायात पुलिस को निजी बस मालिक संघ के पदाधिकारियों की बैठक लिए जाने हेतु निर्देश दिए गए थे।

इस परिपालन में दिनांक 26/06/2021 को यातायात पुलिस परिवहन विभाग एवं निगम प्रशासन बिलासपुर के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से निजी बस मालिक संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय बिलासागुड़ी, पुलिस लाइन में आहूत की गई ।

आज की बैठक के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित बघेल ने बताया कि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी पीपी शर्मा, डिप्टी कमिश्नर नगर पालिक निगम अजय सिंह एवं डीएसपी (यातायात) सुश्री ललिता में मेहर की उपस्थिति में निजी बस मालिक संघ के पदाधिकारी एवं प्रवक्ता सहित संचालक सदस्यों की बैठक ली।

आज के बैठक में एजेंडा बिंदुओं के अनुसार वर्तमान समय में आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, सवारी बसों के परिवहन हेतु निम्न अनुसार महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से बस व्यवस्था हेतु निर्णय लिया गया, जिसके अनुसार ही अब सवारी बस संचालित किए जाने बस मालिक संघ में अपनी सहमति दी-

मस्तूरी रोड की बसें अब गुरुनानक चौक, दयालबंद,गांधी चौक ,शिव तिराहा से होते हुए पुराना बस स्टैंड तक पहुंचकर सवारी उतार व चढ़ा सकेंगे एवं वापसी इसी मार्ग से मस्तूरी दिशा की ओर परिवहन करेंगे, किंतु पुराने बस स्टैंड में अनावश्यक रूप से नहीं रुकेंगे इस मार्ग पर सूर्या होटल के आगे मुख्य सड़क को छोड़कर किनारे बस रुकने की व्यवस्था होगी तथा एक समय में दो से अधिक बस नहीं खड़ी की जावेगी।

सीपत रतनपुर एवं पूर्व दिशा की बसें- इस दिशा की बसों को पिक आवर में प्रात: 9:15 बजे के पूर्व तक महामाया चौक की दिशा से हाईटेक बस स्टैंड की ओर परिवहन की अनुमति हो होगी इसके उपरांत 11:00 बजे तक इस मार्ग पर परिवहन कार्य प्रतिबंधित रहेगा।

कवर्धा मुंगेली रोड-इस दिशा की बसों को भी प्रात: 9:15 बजे के पूर्व तक नर्मदा नगर बस स्टैंड से हाईटेक बस स्टैंड की ओर जाने की अनुमति होगी इस समय के उपरांत प्रात: 11:00 बजे तक हाई टेक बस स्टैंड की ओर इस दिशा इस दिशा पर परिवहन कार्य प्रतिबंधित रहेगा।

स्लीपर गाडिय़ां एवं बस व अन्य सभी प्रकार की वाहने- रायपुर रोड में आवासीय परिसर से बिलासपुर शहरी क्षेत्र, नेहरू चौक महामाया चौक, लोधी पारा एवं कोनी तक प्रेशर हार्न का प्रयोग नहीं करेंगे इस मार्ग पर प्रेशर हार्न का प्रयोग पूर्णत प्रतिबंधित होगा। ऐसा करते पाए जाने पर संबंधित चालक /परिचालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट अंतर्गत विधिसंगत कार्यवाही की जावेगी, केवल मानक स्तर के हार्न का ही प्रयोग किया जावेगा।

महामाया चौक एवं छत्तीसगढ़ भवन के सामने अनावश्यक रूप से लगने वाले ठेले व गुमटी दुकानों पर निगम प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जावेगी। इस प्रकार नेहरू चौक से महाराणा प्रताप चौक तक ऑटो रिक्शा पर नियंत्रण कर, इन्हें निर्धारित संख्या में खड़ी किए जाने व्यवस्था किया जावेगा। बस मालिक संघ द्वारा इस बात का विशेष ध्यान रखने का आश्वासन दिया गया कि कोई भी बस महाराणा प्रताप चौक के आसपास खड़ी नहीं करेंगे, इसी प्रकार नेहरू चौक, मंदिर चौक महामाया चौक पर एक समय में दो से अधिक बस नहीं खड़ी की जावेगी। बस मालिक संघ द्वारा वर्तमान में सभी दिशाओं से संचालित होने वाली बसों की सूची दिन दिवस के भीतर यातायात पुलिस बिलासपुर को उपलब्ध कराया जावेगा तथा ये नवीन व्यवस्था प्रायोगिक तौर पर तीन दिवस देखने के उपरांत अमल में लाई जाएगी।

बैठक में चिन्हित सभी बिंदुओं पर परिवहन विभाग यातायात पुलिस एवं निगम प्रशासन के अधिकारियों सहित निजी बस मालिक संघ द्वारा बसों के संचालन में इस नवीन व्यवस्था के अनुरूप परिवहन कार्य किए जाने पर राय उपरांत अपनी सहमति दी गई। आज के इस बैठक में बस मालिक संघ के राम निरंजन शर्मा , राम शरण सिंह, प्रह्लाद दुबे ,आकाश यादव, सुशील यादव ,एसएन दुबे, मोहम्मद नसीम कुरैशी, उमेश गुलहरे ,संतोष गुलहरे, अभिलेश पाठक , सुनील यादव, मोहम्मद रशीद कुरेशी, तपन सिंह सहित यातायात के पांचों थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश चौबे,, बृजलाल भारद्वाज, सक्सेना, उप निरीक्षक उमा शंकर पांडे (जिला रोड सेफ्टी सेल प्रभारी) सहायक उपनिरीक्षक मणिराम भगत उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here