Home छत्तीसगढ़ धन गुरु नानक दरबार में 200 लोगों ने कराया वैक्सीनेशन

धन गुरु नानक दरबार में 200 लोगों ने कराया वैक्सीनेशन

20
0

बिलासपुर । सिंधी कॉलोनी स्तिथ धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंह साहब जी भक्त कवर राम नगर कॉलोनी स्थित दरबार में कोरोना महामारी के बचाव हेतु लोगों को निशुल्क टीकाकरण का दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

दरबार के सेवादार डॉ हेमंत कलवानी ने बताया कि दो दिवसीय निशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन धन गुरु नानक दरबार में किया गया है जिसमें प्रथम दिन 200 लोगों ने टीका लगवाया 18 प्लस 45 प्लस के लोगों को टीका पहला डोज व दूसरा डोज लगाया गया युवाओं में काफी उत्साह दिखा बड़ी संख्या में युवा आगे आएं करोना की इस लड़ाई में भागीदार बनें और टीका लगवाया पत्रकार फोटोग्राफर विजय दुसेजा ने भी आज पहला डोज टीका लगवाया और कहा कि 18 प्लस और 45 प्लस के सभी लोगों को अपने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए टीका लगवाना चाहिए करोना से लडऩा है डरना नहीं है।

बहुत लोग आए थे लेकिन समय पूरा होने की वजह से उन्हें आज टीका नहीं लगा पाए उन्हें और आज 27 जून दिन रविवार को सुबह 10:00 से 4:00 तक टीका लगाया जाएगा। धन गुरु नानक दरबार हमेशा सेवा कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाती आई है और आगे भी निभाती रहेगी।

आज के इस आयोजन में दरबार के प्रमुख प्रबंधक मूलचंद नारवानी डॉ हेमंत कलवानी सुरेश वाधवानी पार्षद विजय यादव विकी नगवानी रमेश भगवानी चंदू मोटवानी गंगाराम सुखीजा बलराम रामानी राजेश माधवानी राजू धामेचा लक्ष्मण दयलानी दिलीप वाधवानी संजय चावला विशाल डोडवानी सुमित खेराज देवराज भोजराज नरवानी मेघराज नारा सुमित खेराज अशोक सुखीजा आदि सदस्यों का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here