बिलासपुर । मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर कांफ्रेंस लेकर महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विकास कार्यो के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने फौती, नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा जैसे राजस्व प्रकरणो के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर और अपर कलेक्टर को तहसीलों की नियमित निरीक्षण कर लंबित प्रकरणों के निराकरण कराने के निर्देश दिए।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अपर मुख्य सचिव गृह सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य डा. आलोक शुक्ला, खाद्य सचिव टीके वर्मा एवं आयुक्त जनसंपर्क डा. एस. भारतीदासन उपस्थित थे। मुख्य सचिव ने कहा कि कोरोना से मृत्यु हुए व्यक्तियों के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में मदद के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई महतारी दुलार योजना अत्यंत संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। सभी जिला कलेक्टर स्वयं इसकी निगरानी करें और शत-प्रतिशत बच्चों को योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि गोठानों को बहुउद्देशीय केन्द्र के रूप में विकसित कर प्रत्येक गोठानों में अनिवार्य रूप से चारागाह विकसित करें। चारागाह में पशु चारा के लिए नेपियर घास लगाएं। गोठान में होने वाली अधिकांश गतिविधियों में समूह की महिलाओं को जोड़ें।