Home खेल 22 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर वाली दूसरी क्रिकेटर बनी मिताली

22 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर वाली दूसरी क्रिकेटर बनी मिताली

22
0

लंदन | भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के 22 साल पूरे करने के साथ ही एक अहम उपलब्धि हासिल की है। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद मिताली इस मुकाम तक पहुंचने वाली दूसरी क्रिकेटर बनी हैं। मिताली ने अपने इस लंबे करियर के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। वह कई युवा क्रिकेटरों की आदर्श हैं। मिताली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू 26 जून, 1999 को किया था, तब उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला एकदिवसीय मैच खेला था। आज एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 22 साल पूरे कर लिए हैं। इससे पहले महान बल्लेबाज सचिन ने भी 22 साल का लंबा सफर पूरा किया था, उनका एकदिवसीय करियर 22 साल 91 दिन का रहा था। वहीं इससे पहले विश्व के महान बल्लेबाजों में शामिल सचिन ने पाक के खिलाफ 18 दिसंबर, 1989 को एकदिवसीय डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच भी पाक के खिलाफ ही ढाका में 18 मार्च 2012 को खेला था। उस मुकाबले में सचिन ने 48 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली थी। 38 साल की मिताली ने अपने करियर में 11 टेस्ट, 214 एकदिवसीय और 89 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में एक शतक और 4 अर्धशतकों की मदद से कुल 669 रन, एकदिवसीय में 7 शतक और 55 अर्धशतकों की बदौलत 7098 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2364 रन हैं जिनमें 17 अर्धशतक शामिल हैं। मिताली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 6,000 रन पूरे करने वाली भी पहली महिला क्रिकेटर भी हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here