कराची । एहसान मनी अब अगले तीन साल तक के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष बने रह सकते हैं। मनी ने एक बयान में (पीएसएल) सहित अगले साल की अपनी योजनाओं के बारे में बताया है जिससे पुष्टि होती है कि उनका कार्यकाल आगे बढ़ाया जा रहा है। इससे पहले माना जा रहा था कि मनी एक और कार्यकाल के लिए पद पर बने रहना चाहते हैं या नहीं इसके अलावा पीसीबी के मुख्य संरक्षक प्रधानमंत्री इमरान खान उनके कार्यकाल में विस्तार करते हैं या नहीं स्पष्ट नहीं था। गौरतलब है कि इमरान ने ही साल 2018 में अपनी पार्टी के आम चुनाव जीतने के बाद अगस्त में मनी को पीसीबी अध्यक्ष बनाया था।
वहीं पार्टी सूत्रों के अनुसार मनी इमरान के साथ बैठक के दौरान एक और कार्यकाल के लिए पद पर बने रहने को तैयार हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इमरान ने मनी को अच्छा काम जारी रखने और उन सभी योजनाओं को पूरा करने को कहा है जिन्हें उन्होंने पा क्रिकेट में सुधार के लिए शुरू किया था।’’ मनी के पद पर बने रहने से उनके करीब और बोर्ड सीईओ वसीम खान को भी एक और कार्यकाल मिलना तय हो गया है। वसीम का कार्यकाल फरवरी 2022 में समाप्त हो रहा है।