Home खेल खिलाड़ियों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिलता : जोकोविच

खिलाड़ियों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिलता : जोकोविच

19
0

लंदन । सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने पेशेवर टेनिस खिलाड़ी संघ (पीटीपीए) पर चर्चा को लेकर  कहा कि खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व उस तरीके से नहीं होता जिसके वे अधिकारी होते हैं और जैसा उनका प्रतिनिधित्व होना चाहिए। विम्बलडन टूर्नामेंट के लिए यहां पहुंचे जोकोविच विम्बलडन में अपना 20वां ग्रैंडस्लैम खिताब हासिल करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कई खिलाड़ियों को इसका अंदाजा हो रहा है कि हमें जो थोड़ी सी जानकारी मिलती है, उससे संतुष्ट होने की जगह ज्यादा कुछ हासिल करने की जरूरत है।

इसी को देखते हुए खिलाड़ियों के संघ को अब अपना दायरा बढ़ाना है, इसलिए वह वह सेरेना विलियम्स सहित कई शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ियों से बातचीत कर रहे हैं। जोकोविच और एक अन्य खिलाड़ी वासेक पोसपिसिल ने खिलाड़ियों के लिए अधिक पारदर्शिता की मांग करते हुए पिछले साल अमेरिकी ओपन के दौरान एक खिलाड़ी संघ का गठन किया था। इस मकसद खिलाड़ियों की समस्याओं के समाधान के लिए एक मंच प्रदान करना है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here