भोपाल । वैश्विक महामारी कोरोना से प्रभावित और मृत लोगों के जानकारी एकत्र के लिए शहर कांग्रेस जल्द ही कोविड योद्धा समिति का गठन करने जा रही है। समिति के सदस्यों द्वारा एकत्र जानकारी को प्रदेश कांग्रेस तक पहुंचाया जाएगा ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी किए गए परिपत्र के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शहर कांग्रेस को निर्देर्शीत करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी से प्रभावित परिवार के सदस्यों की सम्पूर्ण जानकारी एकत्र करने लिए एक कोविड योद्धा समिति का गठन किया जाए। पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देश पर शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने शीघ्र ही कोविड योद्धा समिती गठन करने का निर्णय लिया है। अध्यक्ष के अनुसार समिति गठन के लिए ब्लाक और वार्ड स्तर के कांग्रेस समर्पित सदस्य को प्राथमिकता दी जाएगी। कोविड योद्धा समिति के सदस्य अपने क्षेत्र के महामारी से पीडि़त एवं मृतकों के परिवारों का डाटा एकत्रित करेंगे। डाटा एकत्र करने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने एक फॉर्मेट बनाया है जिसके तहत सभी सदस्यों को जानकारी जुटाना है। जुटाई गई जानकारी को शहर कांग्रेस को प्रदेश कांग्रेस तक पहुंचाना है उसके बाद प्रदेश कांग्रेस उक्त जानकारी के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तक पहुंचाएगी।
एकत्र जानकारी के आधार पर सरकार का झूठ सामने लाएगी कांग्रेस
प्रदेश भर में कांग्रेस द्वारा बनाई जा रही कोविड योद्धा समिति के द्वारा वार्ड और ब्लॉक स्तर पर समिति के सदस्यों द्वारा एकत्र जानकारी के अनुसार कांग्रेस सरकार द्वारा कोरोना से हुई मौत के सही आंकड़े जनता के सामने रखेगी जिससे सरकार के द्वारा कोरोना से हुई मौतों पर फैलाए झुट से पर्दा उठ सकेगा। इसी के साथ एकत्र जानकारी के अनुसार क्षेत्रवार कांग्रेसी जनप्रतिनिधि कोरोना महामारी से प्रभावित परिवारों के घर पर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करने भी जाएंगे।