भोपाल । पुलिस विभाग में सरकारी क्वार्टर एक बड़ी समस्या है। इसके लिए लंबा क्यू होता है। अब तक बाबू खेल कर कई लोगों को मकान क्रम से पहले दिलवा देते थे तो कई अफसर भी अपने चहेतों को क्वार्टर अलॉट करवा देते थे, लेकिन अब पुलिस विभाग ने मुख्यालय स्तर पर पूरे प्रदेश के लिए एक ऐप बना दिया है, जिसमें हर जिले को क्वार्टर की जानकारी डालना है। अब ऐप ही पुलिसकर्मियों को क्वार्टर अलॉट करेगा।
प्रदेश में पुलिस की सभी विंग को मिलाकर करीब डेढ़ लाख का फोर्स है, लेकिन पुलिस लाइनों में इतने क्वार्टर नहीं हैं। बताते हैं कि बीस प्रतिशत लोगों को ही सरकारी क्वार्टर मिल पाता है। इसके चलते क्वार्टर के लिए हमेशा ही लंबा क्यू रहता है। ऐसे में बाबूओं का खेल शुरू होता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है।
तेजी से बन रहे हैं नए क्वार्टर
पुलिस सूत्रों के अनुसार विभाग में क्वार्टर बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। अब यह क्वार्टर पुलिस हाउसिंग बना रही है, पहले पीडब्ल्यूडी बनाता था। जहां पुराने कंडम क्वार्टरों को तोड़कर नए क्वार्टर बनाए जा रहे है, वहीं अब मल्टीस्टोरी बिल्डिंग भी बनाई जा रही है। अब इनके मिलने के बाद यह समस्या कुछ हद तक कम हो सकती है
जिसका आवेदन पहले उसे ही क्वार्टर
इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि अब ऐप के माध्यम से ही क्वार्टर अलॉट होंगे। इसमें कोई अफसर भी फेरबदल नहीं कर सकता। अतिआवश्यक होने पर डीजीपी के स्तर पर ही क्रम को बदला जा सकता है। प्रदेश के कई शहरों में बीस प्रतिशत पुलिसकर्मियों को ही क्वार्टर मिल पाता है, लेकिन अब तेजी से नए क्वार्टर बन रहे हैं। ऐप के बारे में उन्होंने कहा कि यह कुछ माह से शुरू हुआ है। इसमें कुछ चेंजेस होना हैं। जैसे कोई क्वार्टर एक्सचेंज करना चाहता है तो यह सुविधा अभी नहीं है।